Ram Mandir Inauguration: डॉ. अनिल मिश्रा (Anil Mishra) और उनकी पत्नी उषा मिश्रा अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी से पहले आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) से पहले होने वाले अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं। भव्य आयोजन से एक हफ्ते पहले प्रतिष्ठा के अनुष्ठान भी मंगलवार को शुरू हो गए। संस्कृत में यजमान का मतलब ऐसे व्यक्ति, संरक्षक से है, जिसकी ओर से कोई अनुष्ठान या यज्ञ किया जाता है। वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित अनुष्ठान के प्रधान पुजारी हैं। दीक्षित ने कहा कि पीएम मोदी प्रतिष्ठा वाले दिन के अनुष्ठान के मुख्य यजमान होंगे।
