Get App

Ram Mandir Inauguration: MBA किया, कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी और जुड़ गए अपने पुश्तैनी काम से... कौन हैं रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज

Ram Mandir Inauguration: जितनी चर्चा राम मंदिर के लिए चुनी गई रामलला की प्रतिमा को लेकर हो रही है, उतनी ही चर्चा इसे बनाने योगीराज अरुण की भी है, क्योंकि वे ऐसे परिवार से आते हैं, जिनका पु्श्तैनी काम मूर्ति बनाने का ही है। योगीराज ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है कि उन्होंने जो मूर्ति बनाई थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है या नहीं

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 10:27 PM
Ram Mandir Inauguration: MBA किया, कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी और जुड़ गए अपने पुश्तैनी काम से... कौन हैं रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज
Ram Mandir Inauguration: MBA किया, कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी और जुड़ गए अपने पुश्तैनी काम से... कौन हैं रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भ गृह के लिए रामलला (Ram Lala) की प्रतिमा का चयन हो चुका है। भव्य मंदिर के गृभ गृह में रामलला की 51 इंच की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण (Arun Yogiraj) की बनाई गई भगवान के बचपन रूप की मूर्ति चुनी गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी है। इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी बताया कि मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनी गई है।

जितनी चर्चा राम मंदिर के लिए चुनी गई रामलला की प्रतिमा को लेकर हो रही है, उतनी ही चर्चा इसे बनाने योगीराज अरुण की भी है, क्योंकि वे ऐसे परिवार से आते हैं, जिनका पु्श्तैनी काम मूर्ति बनाने का ही है।

कौन हैं अरुण योगीराज?

दरअसल अरुण प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं, जो मैसरू महल के शिल्पकारों के परिवार से आते हैं। अरूण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं। योगीराज पांचवी पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को तत्कालीन मैसूर रियासत के राजा का संरक्षण हासिल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें