Ram Mandir: '22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं', पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले विशेष अनुष्ठान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्रों वाले 'शक्ति केंद्रों' के लगभग 6,000 प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित कर रहे थे

अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान कर रहा हूं

Ayodhya Ram Mandir: केरल दौरे के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Kerala) ने सभी भारतीयों से अपने घरों में अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले विशेष अनुष्ठान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्रों वाले 'शक्ति केंद्रों' के लगभग 6,000 प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास तेज विकास का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है।

कार्यक्रम में उन्होंने नागरिकों के कल्याण के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गई विविध पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले नौ साल में भारत में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की पवित्र धार्मिक नगरी अयोध्या 22 जनवरी को राम मंदिर में महत्वपूर्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

देशवासियों से अपील


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है। ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं। मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं। बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी।"

प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों को यह बताने का भी आग्रह किया कि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDG) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के इतिहास का पर्याय है। पीएम मोदी ने मंगलवार को राज्य में पहुंचने पर हुए स्वागत का भी जिक्र किया और कहा कि केरल के लोगों ने उन्हें जो प्यार और स्नेह दिखाया है, उससे वह अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोच्चि पहुंचने पर और बुधवार सुबह त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर जाने के रास्ते पर लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह आज देर शाम दिल्ली लौटेंगे। पीएम मोदी ने बुधवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में प्रमुख रणनीतिक पहलों सहित 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: 'मैं भावुक हूं, जीवन में पहली बार...' PM मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से शुरू किया 11 दिन का 'विशेष अनुष्ठान'

देव प्रतिष्ठा को पार्थिव मूर्ति में ईश्वरीय चेतना के संचार का अनुष्ठान बताया गया है। इसके लिए पीएम मोदी को  शास्त्रों में अनुष्ठान से पूर्व व्रत के नियमों का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दैनिक दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन तो अनवरत ही करते हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 17, 2024 4:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।