रामलला के दर्शन की कतार में चोरों का बोलबाला, जेबकतरों ने फोन ATM कार्ड से लेकर कैश किया गायब

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े भक्तों के साथ चोरी के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले ही दिन अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए ढाई से तीन लाख लोग पहुंचे। ऐसे में जेबकतरों ने लोगों की जेबों से फोन से लेकर कैश गायब किया।

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
देश के कोने-कोने से रामलला की एक झलक पाने के लिए लोग इकट्ठा हो गए हैं। राम मंदिर के परिसर में लाखों की संख्या में लोग जमा रहे।

22 जनवरी को भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद 23 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए 'दर्शन' के लिए खोल दिए गए 2.5 लाख से 3 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ के बीच जेबकतरों ने जमकर लोगों को निशाना बनायामंगलवार को मंदिर (Ram Mandir) के गेट पर भीड़ उमड़ने के बाद लोगों के फोन, एटीएम और पैसे खूब चोरी हुए। चोरों के लिए राम मंदिर परिसर लोगों की जेब काटने का धाम बन गया।

पुलिस भीड़ नियंत्रण में जुटी

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेबकतरे हैंडबैग और जेबों को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा नकदी और अन्य कीमती सामान भी गायब रहे हैंरामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार निगरानी के लिए मंदिर के 'गर्भ गृह' के अंदर मौजूद हैंभक्तों की आवाजाही को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है


बाहर से दर्शन करने आए लोगों की जेब खाली

सुबह 7 बजे से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु एक नए दिन के साथ रामलला के दर्शन के लिए बेताब थेएक दिन पहले से ही अयोध्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी  दूसरे देशों से भी लोग जमकर रामलला की एक झलक पाने के लिए अयोध्या आ रहे हैंकनाडा में रहने वाली पूर्णिमा घंटों तक लाइन में इस इंतजार में खड़ी रहीं कि उन्हें रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगाबाद में पता चला कि हैंडबैग से उनका पैसा और दूसरी आवश्यक चीजें चोरी हो गई हैंचेक करने पर पता चला कि बैग पर ब्लेट से कई वार किए गए हैंपूर्णिमा की दोस्त प्राप्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआउनके स्लिंग बैग की जिप खोलकर किसी ने जरूरी डॉक्यूमेंट और एटीएम गायब कर दिया था

स्टॉक एक्सचेंज पर भी एंप्लॉयीज को अलॉट हो जाएगा शेयर, SEBI ने दी मंजूरी

बाहर से आए अपराधी कर रहे हाथ साफ

स्थानीय वासियों के मुताबिक बाहर से आकर अपराधी इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैंसाइबर कैफे के मुताबिक दो दिनों के भीतर 20 लोगों ने उसकी दूकान पर फोन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2024 7:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।