22 जनवरी को भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद 23 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए 'दर्शन' के लिए खोल दिए गए। 2.5 लाख से 3 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ के बीच जेबकतरों ने जमकर लोगों को निशाना बनाया। मंगलवार को मंदिर (Ram Mandir) के गेट पर भीड़ उमड़ने के बाद लोगों के फोन, एटीएम और पैसे खूब चोरी हुए। चोरों के लिए राम मंदिर परिसर लोगों की जेब काटने का धाम बन गया।
पुलिस भीड़ नियंत्रण में जुटी
बाहर से दर्शन करने आए लोगों की जेब खाली
सुबह 7 बजे से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु एक नए दिन के साथ रामलला के दर्शन के लिए बेताब थे। एक दिन पहले से ही अयोध्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। दूसरे देशों से भी लोग जमकर रामलला की एक झलक पाने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। कनाडा में रहने वाली पूर्णिमा घंटों तक लाइन में इस इंतजार में खड़ी रहीं कि उन्हें रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा। बाद में पता चला कि हैंडबैग से उनका पैसा और दूसरी आवश्यक चीजें चोरी हो गई हैं। चेक करने पर पता चला कि बैग पर ब्लेट से कई वार किए गए हैं। पूर्णिमा की दोस्त प्राप्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके स्लिंग बैग की जिप खोलकर किसी ने जरूरी डॉक्यूमेंट और एटीएम गायब कर दिया था।
बाहर से आए अपराधी कर रहे हाथ साफ
स्थानीय वासियों के मुताबिक बाहर से आकर अपराधी इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साइबर कैफे के मुताबिक दो दिनों के भीतर 20 लोगों ने उसकी दूकान पर फोन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।