'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप को किया खारिज

चुनाव आयोग ने अपने बयान में यह भी जोड़ा, "बिना प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए कोई भी वोट हटाया नहीं जा सकता।" कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट काटने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, ECI ने बताया कि आयोग ने ही पिछले साल खामियों को उजागर किया था

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप को किया खारिज

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों को 'गलत और आधारहीन' बताते हुए खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि वोट ऑनलाइन नहीं हटाए जा सकते। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं।" साथ ही यह स्पष्ट किया कि "कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं हटा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत समझा है।"

आयोग ने अपने बयान में यह भी जोड़ा, "बिना प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए कोई भी वोट हटाया नहीं जा सकता।"

कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट काटने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, ECI ने बताया कि आयोग ने ही पिछले साल खामियों को उजागर किया था।


बयान में कहा गया, "2023 में, अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हटाने के लिए कुछ असफल प्रयास किए गए थे और ECI के अधिकार के तहत मामले की जांच के लिए एक FIR भी दर्ज की गई थी।"

आयोग ने इस इलाके के चुनावी इतिहास पर भी सफाई दी।

उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड के अनुसार, अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में BJP के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में बीआर पाटिल ने जीता था।" उन्होंने कहा।

इससे पहले, चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को सीधे निशाना बनाने वाली टिप्पणियों को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया था, यह बताते हुए कि उन्होंने केवल छह महीने पहले पदभार संभाला था और पिछले साल कथित गड़बड़ियों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है।

सूत्रों ने कहा, "CEC को नाम से निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने केवल छह महीने पहले पदभार संभाला है। पिछले साल की कथित गड़बड़ियों के लिए उन्हें सीधे दोषी ठहराना अनुचित है।"

उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में, जिसका गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिक्र किया, कांग्रेस पार्टी ने वास्तव में सीट जीती थी। हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वहां वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पाई और FIR दर्ज की थी।

गांधी के "कॉल सेंटर-टाइप कार्यप्रणाली" के आरोप पर, EC के सूत्रों ने साफ किया कि किसी भी वोटर का नाम केवल एक आवेदन भरकर वोटर लिस्ट से हटाए नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, "ऐसे मामलों में स्थानीय तौर पर वैरिफिकेशन करना अनिवार्य है।"

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार "लोकतंत्र की हत्या करने वालों" और "वोट चोरों" की रक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञानेश कुमार को ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए और एक हफ्ते में चुनाव आयोग को कर्नाटक की CID के साथ पूरी जानकारी साझा करनी चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम हटाने का प्रयास सुनियोजित तरीके से किया गया।

उनके अनुसार, जिनके नाम हटाने की कोशिश हुई और जिनके नाम का इस्तेमाल कर नाम हटाने के आवेदन दिए गए, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यह "हाइड्रोजन बम" नहीं है और वह आगे आने वाला है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि CEC ज्ञानेश कुमार भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने और "लोकतंत्र की हत्या करने वालों" की रक्षा कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "मैं अपने लोकतंत्र, देश और संविधान से बहुत प्रेम करता हूं और ऐसी कोई बात नहीं करूंगा जो तथ्यों पर आधारित नहीं हो।"

उनके मुताबिक, आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया।

राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाताओं के नाम हटाने के लिए जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल हुआ वे कर्नाटक के बाहर के थे।

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञानेश कुमार पर भी साधा निशाना

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 18, 2025 12:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।