Get App

Ratan Tata: मां-बाप का तलाक, पिता के साथ मतभेद, रतन टाटा के पास कुछ था तो सिर्फ दादी का सपोर्ट, कहानी पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल

Ratan Tata Death: रतन टाटा ने पॉपुलर फेसबुक पेज "Humans of Bombay" से बातचीत में बताया था कि उनके माता-पिता के तलाक का उनपर और उनके भाई पर क्या असर हुआ। अपने पिता के साथ रतन टाटा की क्यों नहीं बनती थी। जिंदगी भर दादी का सपोर्ट मिलना और अपने नाकाम प्यार पर भी टाटा ने खुलकर बात की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 12:36 AM
Ratan Tata: मां-बाप का तलाक, पिता के साथ मतभेद, रतन टाटा के पास कुछ था तो सिर्फ दादी का सपोर्ट, कहानी पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल
Ratan Tata: रतन टाटा ने बताया कि माता-पिता के तलाक का उनपर और उनके भाई पर क्या असर हुआ

रतन टाटा ने आज इस दुनिया से अलविदा कह दिया। उनके जाने से मानो एक युग का अंत हो गया। आमतौर पर इस नामचीन हस्तियां अपनी पर्सनल लाइफ या उससे जुड़ी बातों को सार्वजनिक नहीं करते हैं, लेकिन रतन टाटा कुछ और ही थे। एक बार खुद रतन टाटा ने अपने निजी जीवन की दिलचस्प जानकारियां उजागर की थीं।

रतन टाटा ने पॉपुलर फेसबुक पेज "Humans of Bombay" से बातचीत में बताया था कि उनके माता-पिता के तलाक का उनपर और उनके भाई पर क्या असर हुआ। अपने पिता के साथ रतन टाटा की क्यों नहीं बनती थी। जिंदगी भर दादी का सपोर्ट मिलना और अपने नाकाम प्यार पर भी टाटा ने खुलकर बात की थी।

कैसा बीता बचपन?

रतन टाटा ने कहा, उनका बचपन खुशहाल था, लेकिन जैसे-जैसे वो और उनके भाई बड़े हुए, पेरेंट्स के तलाक की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। उन्होंने ने कहा कि उन दिनों आज की तरह तलाक आम बात नहीं थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें