RBI Governor Shaktikanta Das Hospitalised: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि उन्हें निगरानी में रखा गया है। अस्पताल की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे ठीक हैं, कोई चिंता की बात नहीं है। बयान में आगे कहा गया है कि हम जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेंगे।