Credit Cards

सचिन बंसल की कंपनी सहित 6 आवेदकों को RBI ने बैंक लाइसेंस देने लायक नहीं माना

यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI को कुल 11 आवेदन मिले थे जिनमें से 6 आवेदकों की जांच पूरी हो चुकी है

अपडेटेड May 17, 2022 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
RBI ने कहा, बाकी आवेदकों की अभी जांच चल रही है

रिजर्व बैंक ने 17 मई को बताया कि जांच के बाद पता चला है कि 6 आवेदक स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस और यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए सुटेबल नहीं हैं। जो आवेदक यूनिवर्सल बैंक परमिट के योग्य नहीं पाए गए हैं उनमें UAE एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, द रीपैट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डिवेलपमेंट बैंक लिमिटेड (REPCO Bank), चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और श्री पंकज वैश्य सहित कुछ दूसरी कंपनियां शामिल हैं। चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट, सचिन बंसल की कंपनी है।

RBI की तरफ से रिजेक्शन के बाद सचिन बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अभी सब खत्म नहीं हुआ है। बंसल ने कहा कि वह दोबारा आवेदन करने पर विचार करेंगे।

वहीं जो कंपनियां स्मॉल फाइनेंस बैंक के परमिट के योग्य नहीं पाई गई हैं। उनमें VSoft टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और कालिकट सिटी सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हैं।


RBI ने कहा, बाकी आवेदकों की अभी जांच चल रही है।

यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI को कुल 11 आवेदन मिले थे। इनमें से 6 आवेदकों की जांच पूरी हो चुकी है। RBI ने कहा कि 6 आवेदक इस योग्य नहीं पाए गए हैं कि बैंक स्थापित करने के लिए उन्हें सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी जा सके।

बाकी के जिन आवेदकों की जांच चल रही है उनमें अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।