Rose Day 7 February 2023: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानिए पहले दिन क्यों मनाते हैं रोज डे

Rose Day 2023: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। वैंलेटाइन का यह वीक 14 फरवरी तक चलेगा। इसके सातों दिनों को अलग-अलग डे के रूप में मनाया जाता है। आज रोज डे पर अगर आप अपने पार्टनर या करीबी को गुलाब देकर स्पेशल फील कराने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर इसे क्यों मनाते हैं

अपडेटेड Feb 07, 2023 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है। आज इस खास हफ्ते का पहला दिन है। जिसे रोज डे (Rose Day) कहा जाता है

Rose Day 2023: प्यार का महीना आ चुका है और दुनियाभर में लोग अपने क्रश, पार्टनर या करीबियों से अपने प्यार का इज़हार करने को बेताब हैं। फरवीर को प्यार का महीना कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि इस महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है। हर दिन अलग-अलग डे के रूप में मनाए जाते हैं। आज रोज डे हैं। बहुत से लोग इस दिन को बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर रोज डे क्यों मनाया जाता है। इसके पीछे की असली कहानी क्या है? इसके अलावा ये भी बताएंगे कि किस रंग के गुलाब का क्या महत्व होता है।

रोज डे उन लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो किसी के लिए अपना प्यार इजहार करने का मौका ढूंढ रहे होते हैं। इस दिन गुलाब के फूल के जरिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं।

गुलाब के किस फूल का क्या है महत्व?


रोज डे के मौके पर अगर आप किसी को गुलाब का फूल देने की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको गुलाब के हर रंग का मतलब मालूम होना बहुत जरूरी है। बहुत से लोग हैं, जिन्हें गुलाब के हर रंग का मतलब नहीं मालूम होता है। लिहाजा अपने खास दोस्त तक अपनी फीलिंग्स पहुंचाने के लिए किस रंग का गुलाब देना चाहिए। यह जानना बहुत जरूरी है।

लाल गुलाब

लाल गुलाब प्यार और इमोशंस का रंगा माना जाता है। आप इस रंग का गुलाब देकर अपने दोस्त को यह फील कराते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। प्यार के मामले में यह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना रेगिस्तान में प्यासे को पानी की जरूरत होती है।

गुलाबी गुलाब

अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं या फिर किसी को सम्मान देकर थैंक्यू कहना चाहते हैं। तब ऐसी स्थिति में रोज-डे के दिन उसे गुलाबी गुलाब जरूर देना चाहिए। इससे आपके प्यार और मोहब्बत में मधुरता बनी रहती है।

Traffic Challan: बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक चालान भरने का दिया 50% डिस्काउंट ऑफर, 2 दिन में 14 करोड़ वसूला जुर्माना

पीला गुलाब

पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप से पीला गुलाब दे सकते हैं।

सफेद गुलाब

अगर आपके रिश्ते में कोई खटास है या फिर रिश्ते बिगड़ने के कगार पर हैं। तब ऐसी स्थिति में उस रिश्ते को पहले की तरह बनाने के लिए सफेद गुलाब देना चाहिए। सफेद गुलाब शांति और पवित्रता का भी प्रतीक माना जाता है। कहने का मतलब ये हुआ कि सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलकर एक नई शुरुआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है।

वैलेंटाइन वीक 2023: खास तारीखें

8 फरवरी- प्रपोज़ डे (Propose Day)

रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे आता है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है । इस दिन लोग अपने पार्टनर या क्रश से प्यार का इजहार करते हैं। कई लोग अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज भी करते हैं।

9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। लोग अपने रिश्ते के मतभेद और नाराजगी को भुलाकर इस खास दिन चॉकलेट तोहफे में देते हैं।

11 फरवरी- प्रोमिस डे (Propose Day)

इस प्यार भरे हफ्ते के 5वें दिन प्रोमिस डे मनाया जाता है। लोग इस दिन एक दूसरे से वादा करते हैं कि वे कभी भी किसी का सथ नहीं छोड़ेंगे। हर खुशी और दुख में साथ निभाएंगे। इससे इनका रिश्ता मजबूत बनता है। एक दूसरे का साथ मिलता है।

12 फरवरी- हग डे (Hug Day)

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। 12 फरवरी के दिन लोग अपने करीबी लोगों को गले लगाकर उन्हें भरोसा देते हैं के वे अकेले नहीं हैं। जब आपके पास कहने के लिए शब्द नहीं बचते तो फिज़िकल टच ही काफी होता है। किसी को गले लगाने से व्यक्ति को पता चलता है कि हर मुसीबत और तकलीफ को हल करने के लिए आप उनके लिए मौजूद हैं।

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)

किस डे वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले होता है। जो लोग प्यार में होते हैं वे अपने रिश्ते को एक किस के साथ बांध लेते हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine's Day)

आखिर में 14 फरवरी का दिन आता है और दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। कपल्स इस खास दिन डेट पर जाते हैं, एक दूसरे को तोहफे देते हैं और एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 07, 2023 9:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।