Get App

सलमान खान ने थियेटर मालिकों से मांगी माफी, बोले- जीरो होगा 'राधे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने फिल्म मैंने प्यार किया देखी है, वे उनसे प्यार करते हैं और अब उनके बच्चे भी उनसे प्यार करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2021 पर 5:41 PM
सलमान खान ने थियेटर मालिकों से मांगी माफी, बोले- जीरो होगा 'राधे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने अपने प्रशंसकों से किया वादा पूरा करते हुए देश के कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में होने के बावजूद अपनी फिल्म राधे : यॉर मॉस्टवॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को ईद पर रिलीज करने का फैसला किया है। 13 मई 2021 को एकसाथ थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दोनों पर रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर थियेटर मालिकों से माफी मांगी है।

दरअसल, सोमवार की शाम को Zoom के जरिए सलमान खान ने पत्रकारों के एक ग्रुप से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कई बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा कि राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो होगा, जिसके लिए मैं थियेटर मालिकों से माफी मांगना चाहता हूं।

दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से इन दिनों सभी थ‍िएटर्स बंद हैं, ऐसे में भारत में राधे बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाएगी। सलमान खान को इस बात का मलाल है और उन्‍होंने थ‍िएटर मालिकों से माफी मांगी है। अभिनेता ने कहा कि वह सिनेमाघर के मालिकों से इसलिए माफी मांगना चाहते हैं कि बॉक्‍स ऑफिस (Box Office Collection) पर राधे की कमाई जीरो रहने वाली है।

फिल्म के सलमान की 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड का सीक्वल होने की अटकलों पर सलमान ने स्पष्ट किया कि यह एक नई कहानी और केवल किरदार का नाम एक है तथा वह भी अपने किए वादे पूरे करता है। साथ ही सलमान ने वक्त के साथ-साथ एक्शन के और चुनौतीपूर्ण होने की बात भी कही। फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी भी नजर आएंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें. 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें