'जुमा साल में 52 बार, होली एक बार...दिक्कत है तो घर से ना निकले', संभल CO अनुज चौधरी का विस्फोटक बयान

संभल जिले में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि, होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं।

Sambhal CO Anuj Chaudhary  : उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। अनुज चौधरी ने होली त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है। संभल जिले में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। सीओ अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।

संभल CO अनुज चौधरी का विस्फोटक बयान

बता दें कि अनुज चौधरी ने गुरुवार को कहा है कि, जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे।'


अकसर चर्चा में रहते हैं अनुज चौधरी

बता दें कि डिप्टी एसपी अनुज चौधरी आज फिर अपने बयान के कारण चर्चा में है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वे सुर्खियों में आए हैं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में अनुज चौधरी ने देश के लिए कई मेडल जीते हैं। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से बहस के बाद भी वे काफी चर्चा में रहे थे। बीते साल हुए संभल हिंसा के दौरान भी अनुज चौधरी की खूब चर्चा रही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है, पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए। बीते साल संभल जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। इसमें अनुज चौधरी को भी पैर में गोली लगी थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 06, 2025 8:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।