Delhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, कई मुख्य सड़कें बंद
Delhi Traffic Advisory: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए 5 दिसंबर को कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे। इसलिए अगर आप आज दिल्ली जाने वाले हैं तो इस अलर्ट को पहले जरूर पढ़ लें ताकी आपको राजधानी में परेशान न होना पड़े
Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आज दिल्ली में कई कार्यक्रम तय है
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीरपुतिन के दौरे को देखते हुए 5 दिसंबर (शुक्रवार) के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।पुतिन आज भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान राजधानी में कई सड़कों पर डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए 5 दिसंबरकोकईप्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे।
इसलिए अगर आप आज दिल्ली जाने वाले हैं तो इस अलर्ट को पहले जरूर पढ़ लें ताकी आपको राजधानी में परेशान न होना पड़े। ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्लीगेट, JLN मार्गऔरराजघाटक्रॉसिंगसमेतखासइलाकोंकेआसपासपाबंदियांऔरडायवर्जनकीघोषणाकीगई।
सुबह 10 बजेसे 11:30 बजेतककीपाबंदियां
मदरटेरेसाक्रिसेंट, तीनमूर्तिमार्ग, अकबररोड, MLNP औरजनपथरोडपरसुबह 10 बजेसे 11:30 बजे तक किसी भी गाड़ी को पार्क करने या रुकने की इजाजत नहीं है। जो गाड़ियां पार्ककीहुईपाईजाएंगी, उन्हेंनियम न माननेपरउठा लिया जाएगा। इनगाड़ियोंकोट्रैफिकपिटकालीबाड़ीमंदिरमार्गऔरभैरोंमंदिरकेसामनेरखाजाएगा।
पुलिस ने यात्रियों को सरदार पटेल मार्ग, मदरटेरेसाक्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, MLNP और जनपथ रोड से बचने की भी सलाह दी है। ऐसे में यात्री जिन दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें DDU मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग शामिल हैं।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पाबंदियां
दिल्ली ट्रैफिक ने निर्देश दिया है कि जनपथ रोड, R/A विंडसरप्लेस, फिरोज शाह रोड, R/A मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और W-पॉइंट पर पार्किंग या रुकने की इजाजत नहीं होगी। जो गाड़ियां यहां पार्क की जाएंगी, उन्हें टो करके ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट पर रखा जाएगा। इस दौरान जनपथटॉलस्टॉय मार्ग, टॉलस्टॉयKG मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और बाराखंभा रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन रास्तों से बचना है उनमें जनपथटॉलस्टॉय मार्ग, टॉलस्टॉयKG मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, जनपथ रोड और कुछ अन्य दूसरे रास्ते शामिल हैं। दूसरे रास्तों में DDU मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, के कामराज मार्ग वगैरह शामिल हैं।
दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक पाबंदियां
शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जनपथ रोड, विंडसरप्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि यहां पार्क की गई गाड़ियों को टो करके उन पर केस चलाया जाएगा।
टो की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर, ट्रैफिक पिट के सामने रखा जाएगा। व्लादिमीरपुतिनगुका नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर PM नरेंद्र मोदी नेस्वागत किया। शुक्रवार को पुतिन के सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मू द्वारा होस्ट किए गए सेरेमोनियलरिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद वह सुबह करीब 11:30 बजे राजघाट जाएंगे।