Sambhal Violence Highlights: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोर्ट के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इलाके में स्कूल और कॉलेज भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। दंगा मामले में अब तक कुल 7 FIR दर्ज कर 25 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में अभी तक हिंसा में 4 युवकों की जान जा चुकी है। पुलिस ने 25 नवंबर को संभल मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली से पूछताछ की।
Sambhal Mosque Survey Violence Highlights: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार (25 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की निंदा की। साथ ही मामले में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मांग की है कि दोषियों और उनके समर्थकों पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया जाए और हिंसा में हुए नुकस
Sambhal Mosque Survey Violence Highlights: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार (25 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की निंदा की। साथ ही मामले में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मांग की है कि दोषियों और उनके समर्थकों पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया जाए और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उनसे की जाए।
रविवार को संभल स्थित मुगलकालीन मस्जिद का अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी और करीब 20 सुरक्षाकर्मियों तथा प्रशासन के चार कर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए। एक घायल व्यक्ति की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार 24 नवंबर को किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए थे। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी तथा पथराव में चार लोगों की मौत हो गई और कुल 20 लोग घायल हो गए। उसने बताया कि पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है। जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने बताया कि संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं।
उन्होंने बताया कि वारदात की सीसीटीवी तथा अन्य वीडियो फुटेज का अध्ययन कर दंगाइयों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि दंगाइयों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा और जितने भी लोगों पर मुकदमा है उन सबको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 19 नवंबर को सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ था। जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी। रविवार को जब यह ऐलान हुआ कि सर्वे हो गया है तो उसके बाद अचानक पथराव शुरू हुआ।
संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार (24 नवंबर) को भड़की हिंसा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आगामी 30 नवंबर तक जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। इस हिंसा में अभी तक हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई है। स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था।
विपक्षी दलों ने संभल में हुई हिंसा के लिए यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए मस्जिद में सर्वेक्षण दल भेजा था। वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।