Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो दिल्ली से लेकर केरल तक BJP नेता हुए गदगद, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

Shashi Tharoor News: कांग्रेस के दिग्गज सांसद शशि थरूर ने मंगलवार (18 मार्च) को कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए शर्मिंदगी भरी बात साबित हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के कारण देश अब उस स्थिति में है जहां वह स्थायी शांति के लिए भूमिका निभा सकता है

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
Shashi Tharoor News: बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को शशि थरूर का अनुसरण करना चाहिए

Shashi Tharoor News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (19 मार्च) को रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सरकार के रूख की कांग्रेस नेता शशि थरूर की तरफ से की गई सराहना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की कुशल कूटनीति का समर्थन बताया। थरूर ने मंगलवार (18 मार्च) को कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए शर्मिंदगी भरी बात साबित हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के कारण देश अब उस स्थिति में है जहां वह स्थायी शांति के लिए भूमिका निभा सकता है।

रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तो थरूर ने भारत के रुख की आलोचना की थी। मॉस्को के इस कदम की निंदा करने को कहा था। केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर भारत के रुख को लेकर अपना नजरिया बदलने को उचित ठहराते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने एक भारतीय के तौर पर अपनी राय रखी। वह इसमें कोई राजनीति नहीं देखते।

पीटीआई के मुताबिक बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने बुधवार को दिल्ली में कहा, "मैंने इस मामले पर एक भारतीय के रूप में बात की। मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती।" थरूर ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा विस्तार से नहीं बताया।


किस बयान पर मचा है बवाल

थरूर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने जो नीति अपनाई, उसके तहत प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकते हैं।

'रायसीना डायलॉग' में एक सत्र के दौरान पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, "मैं आज भी शर्मिंदगी को खत्म करने का प्रयास कर रहा हूं क्योंकि संसदीय चर्चा के दौरान मैंने फरवरी 2022 में भारत के रुख की आलोचना की थी।"

बीजेपी हुई लट्टू

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के खिलाफ नहीं बोलने के लिए सरकार की आलोचना को लेकर थरूर की स्वीकारोक्ति को देर आए दुरुस्त आए का मामला बताया। प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे फैसले लेती है जो भारत के लिए अच्छे होते हैं।

उन्होंने कहा, "शशि थरूर ने जिस तरीके से इसे स्वीकार किया है, अगर कांग्रेस के दूसरे नेता भी इसे स्वीकार करते हैं तो यह अच्छा होगा।" वहीं, BJP सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार का कूटनीतिक कौशल उन सभी के लिए स्पष्ट है जो विदेश मामलों को समझते हैं और मोदी ने दोनों युद्धरत देशों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और दोनों से समान गर्मजोशी वाली प्रतिक्रिया प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की कूटनीति में एक छोटा सा बदलाव आया है, क्योंकि यह अपने रुख में गुट-निरपेक्ष से बहु-निरपेक्ष हो गया है। त्रिवेदी ने कहा, "भारत दुनिया के दोस्त के तौर पर उभर रहा है और यही बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जाहिर की है।"

ये भी पढ़ें- Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल की 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

इस बीच, केरल में BJP नेतृत्व ने थरूर के बदले रुख की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की प्रशंसा करने में उनकी ईमानदारी सराहनीय है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि वह हमेशा से कांग्रेस सांसद की स्पष्टवादिता की प्रशंसा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक उत्थान को देख रहे हैं और यह वास्तव में एक नया दृष्टिकोण है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 19, 2025 8:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।