Sim Card Rule: अगर आप नई सिम खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब कुछ कस्टमर्स के लिए नई सिम लेना और भी आसान हो जाएगा। वहीं कुछ कस्टमर्स के लिए अब नई सिम लेने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नई सिम कार्ड लेने के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया करा दी है। ऑनलाइन अप्लाई करने पर घर पर ही सिम पहुंचा दी जाएगी।
इन लोगों को नहीं मिलेगी सिम
सरकार ने सिम के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। अब 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को सिम कार्ड नहीं जारी किया जाएगा। अब टेलीकॉम कंपनियां 18 साल से कम उम्र के लोगों को सिम जारी नहीं कर पाएंगी। इसके साथ ही जिन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें भी नया सिम जारी नहीं किया जाएगा। जो लोग सरकार के बनाए गए नियमों का पालन नहीं करेंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राहक खुद कर सकेंगे वेरिफाई
18 साल से ऊपर के लोग नई सिम के लिए आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं। दरअसल, यह सभी नए नियम डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunication – DoT ) ने लागू किए हैं। इन सभी नियमों को कैबिनेट ने 15 सितंबर को मंजूरी दे दी है।
नए नियमों के मुताबिक, यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन (New Mobile Connection) के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। इसके जरिए वेरिफिकेशन के लिए आपको सिर्फ 1 रुपये खर्च करना होगा।