Credit Cards

Sim Card Rule: अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड, जानिए सरकार का नया नियम क्या है

Sim Card Rule: नए नियमों के मुताबिक, अब सिम कार्ड खरीदना कठिन हो गया है। कुछ लोगों को तो नई सिम भी नहीं मिलेगी

अपडेटेड May 24, 2022 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
अब इन यूजर्स को नहीं मिलेगी नई सिम (फाइल तस्वीर)

Sim Card Rule: अगर आप नई सिम खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब कुछ कस्टमर्स के लिए नई सिम लेना और भी आसान हो जाएगा। वहीं कुछ कस्टमर्स के लिए अब नई सिम लेने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नई सिम कार्ड लेने के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया करा दी है। ऑनलाइन अप्लाई करने पर घर पर ही सिम पहुंचा दी जाएगी।

इन लोगों को नहीं मिलेगी सिम

सरकार ने सिम के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। अब 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को सिम कार्ड नहीं जारी किया जाएगा। अब टेलीकॉम कंपनियां 18 साल से कम उम्र के लोगों को सिम जारी नहीं कर पाएंगी। इसके साथ ही जिन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें भी नया सिम जारी नहीं किया जाएगा। जो लोग सरकार के बनाए गए नियमों का पालन नहीं करेंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vodafone Idea: फ्री देख पाएंगे IPL का फाइनल, Vi लेकर आया स्पेशल सस्ते प्लान, 82 रुपये से शुरू


ग्राहक खुद कर सकेंगे वेरिफाई

18 साल से ऊपर के लोग नई सिम के लिए आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं। दरअसल, यह सभी नए नियम डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunication – DoT ) ने लागू किए हैं। इन सभी नियमों को कैबिनेट ने 15 सितंबर को मंजूरी दे दी है।

1 रुपये में होगी e-KYC

नए नियमों के मुताबिक, यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन (New Mobile Connection) के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। इसके जरिए वेरिफिकेशन के लिए आपको सिर्फ 1 रुपये खर्च करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।