Credit Cards

Vodafone Idea: फ्री देख पाएंगे IPL का फाइनल, Vi लेकर आया स्पेशल सस्ते प्लान, 82 रुपये से शुरू

Vodafone Idea 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है

अपडेटेड May 24, 2022 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea के 82 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए SonyLiv मोबाइल एक्सेस मिलता है

IPL खत्म होने वाला है और 29 मई को इसका फाइनल मैच होना है। ऐसे में वोडाफोन आइडिया (Vi) आपके लिए IPL देखने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आया है। आप भी Vodafone Idea के नए प्रीपेड प्लान का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी 150 रुपये में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

151 रुपये का प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। इस प्लान में ऐड ऑन पैक में 8GB डेटा दे रहा है। इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। वोडाफोन आइडिया का ये प्लान ऐड-ऑन पैक है। इस कारण इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज का फायदा नहीं मिलेगा। इस प्लान को हाल में ही लॉन्च किया गया है।


82 रुपये का प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea के 82 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए SonyLiv मोबाइल एक्सेस मिलता है। इस प्लान में 14 दिनों के लिए 4GB डेटा भी मिलता है। वोडाफोन आइडिया का ये प्लान भी ऐड-ऑन पैक है। इस कारण इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज का फायदा नहीं मिलेगा। इस प्लान को हाल में ही लाया गया है।

एयरटेल भी लेकर आया प्लान

एयरटेल भी इस महीने की शुरुआत में एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आया था। 399 और 839 रुपये के ये प्रीपेड प्‍लान Disney+ Hotstar के मोबाइल सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ मिल रा है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और रोजाना 100 SMS जैसे ऑफर भी मिल रहे हैं। 399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। वहीं, 839 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी का है और इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इंटरेस्ट रेट बढ़ने की अटकलों का दिया जवाब, जानिए क्या कहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।