डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना होगा पूरा... SIP से 10 साल में जुटाएं 20 लाख, बस कर लें ये काम

यंग कपल्स डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना SIP से पूरा कर सकते हैं। हर महीने निवेश कर 10 साल में 20 लाख जुटाना संभव है, जिससे उदयपुर या गोवा जैसी जगहों पर शादी हकीकत बन सकती है

अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 10:24 PM
Story continues below Advertisement

आजकल युवा कपल्स की ख्वाहिश होती है कि उनकी शादी सिर्फ एक पारंपरिक समारोह न होकर एक यादगार अनुभव बने। यही वजह है कि डेस्टिनेशन वेडिंग्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। उदयपुर की झीलों के किनारे या गोवा के बीच पर शादी करना हर कपल का सपना होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सही समय पर वित्तीय योजना बनाई जाए तो यह सपना आसानी से साकार हो सकता है।

कितना खर्च होता है?

उदयपुर या गोवा जैसी जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च औसतन 20 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। इसमें वेन्यू, डेकोरेशन, मेहमानों की आवभगत और अन्य व्यवस्थाएं शामिल होती हैं। यह रकम सुनकर कई लोग सोचते हैं कि इतनी बड़ी राशि कैसे जुटाई जाए।

SIP से बनेगा आसान रास्ता


अगर आप शादी की योजना 10 साल बाद की सोच रहे हैं, तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) सबसे बेहतर विकल्प है।

- मान लीजिए आप हर महीने ₹10,000 का SIP शुरू करते हैं।

- 12% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से 10 साल में यह रकम करीब 20 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

- यानी छोटी-छोटी बचत से बड़ा सपना पूरा हो सकता है।

युवाओं के लिए सीख

- शादी जैसे बड़े इवेंट के लिए सिर्फ बचत पर निर्भर रहना काफी नहीं है।

- निवेश की आदत डालना जरूरी है ताकि महंगाई का असर कम हो और रकम समय पर तैयार हो।

- SIP न केवल अनुशासन सिखाता है बल्कि लंबे समय में वित्तीय सुरक्षा भी देता है।

डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना अब सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं रहा। सही वित्तीय योजना और SIP जैसी निवेश रणनीति अपनाकर हर युवा कपल इसे हकीकत बना सकता है। उदयपुर की झीलों या गोवा के बीच पर शादी करना अब सिर्फ ख्वाब नहीं, बल्कि एक प्लान्ड इन्वेस्टमेंट से हासिल किया जा सकने वाला लक्ष्य है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।