Spam Calls: स्पैम कॉल आना अब आम बात हो गई है। बहुत से यूजर्स हैं, जिन्हें जरूरी कॉल से ज्यादा स्पैम कॉल आते हैं। स्पैम कॉल यानी फालतू के फोन ज्यादा आना। कभी लोन लेने के लिए कॉल आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के कॉल आते हैं। कुछ तो ऐसे कॉल आते हैं, जिनको काटने के बाद भी बार-बार कॉल आते रहते हैं। उन्हें अगर ब्लॉक कर दिया जाए तो दूसरे नंबरों से फोन करने लगते हैं। इन दिनों देश की एक बहुत बड़ी आबादी स्पैम कॉल से जूझ रही है।
ऐसे में सवाल उठता है कि पूरे दिन परेशान वाले फोन कॉल्स कहां से आते हैं? इन लोगों को नंबर कहां से मिलते हैं? इन्हें पूरी डिटेल कहां से मिलती है। ऐसे में तमाम सवाल दिमाग में आते रहते हैं। आइए जानते हैं इन सभी सवालों को जवाब।
अगर आपको स्पैम कॉल आना शुरू हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि आपके पर्सनल डेटा पर सेंधमारी हो चुकी है। इन्हें आपके मोबाइल नंबर के बारे में ही जानकारी नहीं है, बल्कि पूरा यह डेटा सेट से लिंक्ड है। इस डेटा सेट में नाम, उम्र और हर जरूरी जानकारी होती है। जब आप किसी से अपना नंबर या पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं तो वो आगे शेयर कर दी जाती है। मान लीजिए आप किसी वेबसाइट पर हैं। जहां आप किसी चीज को जानने के लिए या फिर ऑर्डर करने के लिए अपना नंबर और नाम डाल देते हैं तो वो डेटा सेव कर लिया जाता है।
आपकी गलती से नंबर लीक होता है
जब आप किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालते हैं तो आपका मोबाइल नंबर लीक हो जाता है। फिर इसके बाद फोन पर कॉल्स आना शुरू हो जाते हैं। लोन और बैंकिंग से जुड़ी सर्विसेस के साथ भी ऐसा होता है।
फिशिंग SMS का हो सकते हैं शिकार
ऐसे कॉल्स और SMS आने से कई लोग फिशिंग के भी शिकार हुए हैं। SMS में मौजूद लिक्स से आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। लिहाजा लोगों को जागरूक रहना बेहद जरूरी है। SMS के जरिए जालसाज फंसाने के लिए लॉटरी और फ्री ऑफर्स का लालच भी देते हैं। लोग जाल में फंसकर बैंक डिटेल्स शेयर कर देते हैं। जिससे उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाता है। इस तरह के स्कैम्स कई ट्रेंड सिंडिकेट्स के जरिए चलाए जाते हैं।
स्पैम कॉल को ब्लॉक करना बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास गूगल डायलर या सैमसंग का फोन होना चाहिए। सबसे पहले आपको गूगल डायलर ओपन करना होगा। यहां तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा। फिर कॉलर आईडी और स्पैम नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करना है। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। Identify, Filter Spam Calls और Verified Calls मिलेंगे। इन्हें ऑन करके आप ऐसी कॉल्स से बच सकते हैं।