AFG vs AUS : बारिश बना विलेन...चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के पास अब भी मौका!

Champions Trophy 2025: इस समय ग्रुप ए में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के पास भी 3 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट में अफ्रीका आगे है। यदि साउथ अफ्रीका अगला मैच जीत जाती है तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी। वहीं, अफ्रीका के बड़े अंतर से हारने पर अफगानिस्तान टॉप-4 में पहुंच जाएगी

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 10:44 PM
Story continues below Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी- बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बेनतीजा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। बारिश ने एक टीम के चेहरे पर खुशी लेकर आई तो दूसरे के चेहरे पर मायूसी। चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना हुआ। यह मैच दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम था पर यह मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। अफगानिस्तान की टीम के लिए अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं पर काफी कठिन हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया सेमिफाइनल में 

बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें शनिवार को कराची में होने वाले इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच पर टिक गई हैं।  मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था। मैच में अफगानिस्तान की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने 85 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 67 रन बनाए।


अफगानिस्तान कैसे पहुंचेगा सेमिफाइनल में?

वहीं टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे। उसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया। ट्रैविस हेड 40 बॉल पर 59 और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं अब सेमिफाइल में अफगान टीम की पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है। इस समय ग्रुप ए में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के पास भी 3 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट में अफ्रीका आगे है। यदि साउथ अफ्रीका अगला मैच जीत जाती है तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी। वहीं, अफ्रीका के बड़े अंतर से हारने पर अफगानिस्तान टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

वहीं मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भी बारिश विलेन का काम किया। चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले अबतक बारिश के भेंट चढ़ गए हैं। रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच पूरी तरह से बारिश के कारण रद्द हो गया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2025 10:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।