Credit Cards

Wimbledon final: 21 साल के कार्लोस अल्काराज फिर बने विंबलडन चैंपियन, लगातार दूसरे साल फाइनल में जोकोविच को हराया

Wimbledon 2024 final: युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने मेंस सिंगल्स के विंबलडन फाइनल में लगातार दूसरे साल 7 बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम लिया। कार्लोस अल्काराज ने रविवार (14 जुलाई) को नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरा विंबलडन ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
Wimbledon 2024: कार्लोस अल्काराज सिर्फ तीसरे सेट में 5-4 पर जीत के लिए सर्विस करते समय तीन मैच प्वाइंट बरकरार रखते समय लड़खड़ाए

Wimbledon 2024 final: स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने लगातार दूसरे साल विंबलडन का खिताब जीत लिया है। 21 साल के अल्कराज ने रविवार (14 जुलाई) को विंबलडन मेंस सिंगल्स के फाइनल में लगातार दूसरे साल 7 बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम लिया। कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरा विंबलडन ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया।

इसके साथ ही यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है। अब वह अपने युवा करियर में ग्रैंड स्लैम फाइनल में 4-0 से आगे हैं। यह ऑल इंग्लैंड क्लब के घसियाले कोर्ट पर पिछले साल के फाइनल मैच का दोहराव था जिसमें अल्काराज ने पांच सेट में जोकोविच को हराया था। सेंटर कोर्ट पर रविवार को खेला गया फाइनल अल्काराज के लिए काफी आसान रहा जिसमें दर्शकों में कैंसर का उपचार करा रही ब्रिटेन की वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन भी मौजूद थीं।

अल्काराज सिर्फ तीसरे सेट में 5-4 पर जीत के लिए सर्विस करते समय तीन मैच प्वाइंट बरकरार रखते समय लड़खड़ाए। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और पिछले महीने फ्रेंच ओपन में मिली जीत के बाद लगातार दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती।


अल्काराज ने बनाया इतिहास

स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2022 अमेरिकी ओपन में किशोर के तौर पर अपना पहला स्लैम खिताब जीता था। किसी भी खिलाड़ी ने 22 साल का होने से पहले उनसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीते हैं। इससे मेजर फाइनल्स में उनका रिकॉर्ड 4-0 हो गया।

वहीं, 37 वर्षीय जोकोविच अपने आठवें विंबलडन और 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब से चूक गये। वह सर्जरी हुए घुटने पर पट्टी लगाए थे। तीन जून को रोलां गैरों में उनके घुटने में चोट लगी थी और दो दिन बाद ही उनकी सर्जरी हुई थी। करीब 6 हफ्ते बाद भी जोकोविच रविवार को फॉर्म में नहीं दिखे।

ये भी पढे़ं- 100 million followers: पीएम मोदी ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, X पर 10 करोड फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले नेता बने

जोकोविच Vs अल्काराज 

इस हार के साथ, जोकोविच अपने करियर के दौरान विंबलडन फाइनल में 7-3 से पिछड़ गए। 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी रविवार की हार से पहले टूर्नामेंट के अपने पहले पांच मैचों में सिर्फ दो सेट हारे थे। 2024 सीजन का अंतिम ग्रैंड स्लैम इस साल गर्मियों के अंत में न्यूयॉर्क में होना है, जहां 26 अगस्त से 8 सितंबर तक बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में US ओपन का आयोजन किया जाएगा। जोकोविच गत चैंपियन और चार बार के विजेता हैं, जबकि अल्काराज ने 2022 में यह इवेंट जीता था, जब वह सिर्फ 19 साल के थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।