Harbhajan Singh : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को हाड़े हाथों ले लिया है। यहां तक की हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के लिए दिमाग का इलाज कराने की भी बात लिख दी। हरभजन का ये पूरा रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैंस के कमेंट पर आया। सोशल मीडिया यूजर ने हरभजन सिंह को लेकर ऐसा कमेंट किया कि वो भड़क गए और उसे खरी-खरी सुना दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
एक कमेंट पर शुरू हुआ विवाद
बता दें कि ये पूरा विवाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एक यूजर के कमेंट से शुरू होता है। बीते रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद भारत की जीत को लेकर हरभजन सिंह ने एक पोस्ट किया। हरभजन सिंह ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इंडिया की जीत का जश्न". इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखकर हिंदी कमेंटरी को खराब दर्जे का बताया तो हरभजन ने इसका जवाब भी दिया। हरभजन ने इसका जवाब लिखा, "वाह अंग्रेज की औलाद। तुम पर शर्म आती है। अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए।"
वहीं इसके बाद उस सोशल मीडिया यूजर और हरभजन सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही गया। इसके बीच में ही सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम हक का एक पुराना वीडियो शेयर कर दिया। इस वीडियो में इंजमाम, हरभजन को लेकर एक बयान देते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा कि दोनों को ही अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।
इस वीडियो का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, "अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमागी इलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख्त इलाज की ज़रूरत है"