ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: सभी टीमों के एक-एक मुकाबले के बाद ये रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल, देखिए अपडेटेड लिस्ट

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: ODI वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में एंट्री करना इतना आसान नहीं होने वाला है। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद स्थित स्टेडियम से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पहले मैच से हुई। इस वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में 9 मैचों में से सात मैच जीतने वाली टीम को सेमी फाइनल में जगह मिलेगी। 10 वेन्यू में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। देखिए प्वाइंट्स टेबल पर भारत की रैंकिंग, कौन सी टीमें दे रही हैं भारत को कड़ी टक्कर-

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
ODI World Cup 2023 में टीमों की स्थिति

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,  6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत हुई और 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सांसें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। इन पांच मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव आ चुका है है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेडियम से वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत में आयोजित हो रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आईं 10 टीमें, भारत के वर्ल्ड क्लास 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में भिड़ेंगी। ऐसे में हर टीम का लक्ष्य सेमी फाइनल में जगह बनाना होगा।

ऐसे मिलेगी सेमी फाइनल में जगह

प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर पर आने वाली टीमों को सेमी फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 9 में से कम से कम सात मैच किसी भी टीम को सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए खेलने ही होंगे। मान लीजिए कि किन्हीं दो टीमों में टाई हो जाता है तो ऐसे में टीम के विनिंग रेशो और रन रेट की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर रहेगी उसे सेमी फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। देखिए अब तक प्वाइंट्स टेबल में टीमों का क्या है हाल-

दस टीमों की भिड़ंत के बाद प्वाइंट्स टेबलका हाल दस टीमों की भिड़ंत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल


5 अक्टूबर को हुआ मैच

इंडिया 2023 वर्ल्ड कप को होस्ट कर रहा है। ODI वर्ल्ड कप फॉर्मेट 50 ओवर का रहता है। राउंड रॉबिन मेथ्ड की मदद से इस बार सारे गेम्स शेड्यूल किए गए हैं। इस वर्ल्ड का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेटों से मुकाबला जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम ने 36.2 ओवर्स में ही 1 विकेट के नुकसान के साथ ही 283 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड +2.149 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर पहुंच गई है।

6 अक्टूबर दूसरी भिड़ंत

प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान की भिड़ंत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से हुआ। पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस गंवाकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। हालांकि 287 रन का टारगेट भी नीदरलैंड चेज नहीं कर पाई और 205 रनों पर ही सिमट गई। ऐसे में पाकिस्तान 81 रन से मैच जीत गई। अब प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान +1.620 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं नीदरलैंड खिसक कर नौवें पायदान पर जा पहुंची है।

7 अक्टूबर को प्वाइंट्स टेबल का हाल

7 अक्टूबर को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मुकाबला काफी ज्यादा हैरतअंगेज रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 428 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की टीम 326 रनों पर ही सिमट गई। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। इसी के साथ 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का भी आमना-सामना हुआ। अफगानिस्तान इस मैच में 156 रनों पर ही सिमट गई। वहीं बांग्लादेश ने 34.4 ओवर्स में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया और प्वाइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर आ गई।

8 अक्टूबर की अपडेट

8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में कुछ शानदार पारियां देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में 41.2 ओवरों में ही 201 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीता। विराट कोहली के 85 रन और केएल राहुल की 97 रनों की पारी काफी कमाल की रही। केएल राहुल का फिनिशिंग छक्का देखने लायक था। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भारत पांचवें पायदान पर आ गया है।

Cricket World Cup 2023 NZ vs NED: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड आज होंगी आमने-सामने, जानिए कब और कहां होने जा रही है दोनों की भिड़ंत

9 अक्टूबर को भिड़ेंगी ये टीमें

9 अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भिड़ेंगी। नीदरलैंड जहां पाक से अपना पहला मुकाबला हार गई थी, वहीं न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 09, 2023 8:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।