Get App

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: सभी टीमों के एक-एक मुकाबले के बाद ये रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल, देखिए अपडेटेड लिस्ट

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: ODI वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में एंट्री करना इतना आसान नहीं होने वाला है। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद स्थित स्टेडियम से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पहले मैच से हुई। इस वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में 9 मैचों में से सात मैच जीतने वाली टीम को सेमी फाइनल में जगह मिलेगी। 10 वेन्यू में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। देखिए प्वाइंट्स टेबल पर भारत की रैंकिंग, कौन सी टीमें दे रही हैं भारत को कड़ी टक्कर-

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 9:21 AM
ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: सभी टीमों के एक-एक मुकाबले के बाद ये रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल, देखिए अपडेटेड लिस्ट
ODI World Cup 2023 में टीमों की स्थिति

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,  6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत हुई और 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सांसें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। इन पांच मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव आ चुका है है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेडियम से वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत में आयोजित हो रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आईं 10 टीमें, भारत के वर्ल्ड क्लास 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में भिड़ेंगी। ऐसे में हर टीम का लक्ष्य सेमी फाइनल में जगह बनाना होगा।

ऐसे मिलेगी सेमी फाइनल में जगह

प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर पर आने वाली टीमों को सेमी फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 9 में से कम से कम सात मैच किसी भी टीम को सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए खेलने ही होंगे। मान लीजिए कि किन्हीं दो टीमों में टाई हो जाता है तो ऐसे में टीम के विनिंग रेशो और रन रेट की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर रहेगी उसे सेमी फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। देखिए अब तक प्वाइंट्स टेबल में टीमों का क्या है हाल-

दस टीमों की भिड़ंत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल

5 अक्टूबर को हुआ मैच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें