IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, दुबई में होगा खिताबी मुकाबला

India and New Zealand : फाइनल में न्यूजीलैंड टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कमाल ही कर दिया।

India and New Zealand, Champions Trophy Final : न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कमाल ही कर दिया। कीवी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने किया कमाल

बता दें कि मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 312 रन पर ढेर हो गई। वहीं न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का मुकाबला 50 रनों से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने  शानदार पारी खेली पर टीम को जीत ना दिला सके। मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।


साउथ अफ्रीका का टूटा सपना

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 362 रनों का टारगेट दिया था। इस बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेल। वहीं डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी 49-49 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. उसने 5वें ही ओवर में रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डुर डुसेन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को संभाला। बावुमा-डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेकिन कप्तान बावुमा के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए।

भारत से खिताबी मुकाबला 

वहीं अब कीवी टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 05, 2025 10:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।