चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। टीम ने ग्रुप स्टेज में सभी 3 मैच जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को और दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। आखिरी मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। अब पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। आज (4 मार्च 2025) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय चल रही हैं। भारत ने जहां तीनों मैच जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मुकाबला जीता और उसके दो मैच बारिश से धुल गए। भारत ने भले ही ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन सेमीफाइनल में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
कब और कहां देखें लाइव मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 2 बजे होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर होगा। वहीं, अगर आप ओटीटी के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड आईसीसी के नॉकआउट मैचों में अच्छा नहीं रहा है। भारत ने हालांकि, पिछले साल टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर लगी होंगी। खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को काफी परेशान किया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।