IND vs PAK: इंडिया के खिलाफ मैच से बाहर होंगे पाकिस्तान के ये खिलाड़ी! क्या भारतीय टीम में होगा बदलाव? जानें प्लेइंग XI

IND vs PAK Playing 11 : टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मैच रविवार को दुबई में होगा। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से हार मिली।सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी है, जबकि भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है।

IND vs PAK Playing 11, Champions Trophy 2025 : क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। दोनों देशों के लोग जिस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब वो घड़ी आ गई है। अब से कुछ ही घंटों बाद बाद दोनों के खिलाड़ी दुबई में आमने सामने होंगे।

भारत के खिलाफ बाबर आजम रन बनाएंगे या फिर शाहीन शाह अफरीदी गेंद से कहर बरपाएंगे या फिर मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी से मैच बदलेंगे? वहीं भारतीय खिलाड़ी क्या 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला आज ले पाएंगी? इस सवालों का जवाब तो आज मैच के बाद ही मिलेगा। वहीं मैच से पहले यहां जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

कब शुरू होगा मैच


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

कैसी है दुबई की पिच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हाल के हुए वनडे मैचों में यहां ज्यादा रन नहीं बने हैं। भारत-बांग्लादेश मैच में भी बल्लेबाजों को काफी मुश्किल हुई थी। दुबई में अब तक सिर्फ चार टीमें ही वनडे में 300 रन का आंकड़ा छू पाई हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रहता है, इसलिए 250 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाएगा।

 मौसम बनेगा विलेन?

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, भारत के पहले मैच से कुछ दिन पहले यहां बारिश हुई थी। दोपहर में हल्के बादल रह सकते हैं। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और रात में 23 डिग्री तक गिर सकता है।

  1. भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
  2. पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।