IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए के अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर से कप्तान की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, लेकिन टीम ने पाटीदार पर भरोसा जताया है। पाटीदार 2021 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और अब उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है।
बता दें कि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने कप्तान फाक डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि विराट कोहली टीम के कप्तान बन सकते हैं।
आईपीएल 2024 में चौथे स्थान थी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है। टीम ने आईपीएल 2024 में चौथे स्थान पर रहने के बाद फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। आरसीबी अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। टीम इस बार इतिहास बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इससे पहले कर चुके हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी
रजत पाटीदार ने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। उनकी इसी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा करते हुए, आरसीबी ने उन्हें कप्तानी सौंपी है उम्मीद है। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी के लिए सबसे बड़े दावेदार थे। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 428 रन बनाए थे।
आरसीबी में शामिल हुए ये खिलाड़ी
आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में फिल साल्ट, भुवनेश्वर कुमार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस मजबूत टीम के साथ वे इस बार पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद करेंगे।