ICC men's Cricketer of the Year : भारत की शान और क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों के लिए बुरा सपने की तरह आने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह, 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह, फिलहाल क्रिकेट मैदान से दूर हैं। पीठ में चोट के कारण, उन्हें अभी क्रिकेट फिल्ड से दूरी बनाने को कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी सीरीज में वो चोटिल हो गए थे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में उनके पीठ में चोट लग गई थी। वहीं इस मैच के बाद से ही बुमराह, क्रिकेट मैदान से दूर हैं। 31 साल के बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष खिलाड़ियों को पीछे छोड़ से अवार्ड हासिल किया है।
साल 2024 बुमराह के लिए किसी सपने की तरह रहा है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बुमराह नंबर एक रह हैं। चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप रहा हो या ऑस्ट्रलिया में खेले जाने वाला बॉर्डर-गॉवस्कर सीरीज। बुमराह ने हाल ही में टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए, जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर के अवार्ड से नवाजा गया था। वहीं अब उन्हें क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।