Mohammed Shami : मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूद पड़े जावेद अख्तर, सुना दी खरी-खरी

Champions Trophy Final : बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि इस समय मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मोहम्मद शमी धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गाए हैं।

Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का महामुकाबला 9 मार्च को दुबई के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारत में बवाल मच गया है। दरअसल रमजान के महीने में रोजा न रखने के कारण पेस बॉलर मोहम्मद शमी धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गाए हैं। शमी मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना की, क्योंकि इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है। वहीं अब इस पूरे विवाद पर बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है।

जावेद अख्तर ने कही ये बात

जावेद अख्तर ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए एक पोस्ट में लिखा कि, 'शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। यह उनका कोई काम नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।'


क्या है पूरा विवाद

बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि इस समय मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से आने वाले लोग रोजा रखते हैं। कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शमी द्वारा रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं।

बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम में रोजा को फर्ज करार दिया गया है. उन्होंने शमी पर हमला करते हुए कहा है कि जान बूझकर रोजा न रखना सबसे बड़ा गुनाह है. उन्होंने कहा कि शमी को खुदा को जवाब देना होगा.

वहीं इस मामले में कुछ लोगों ने धर्म से ऊपर देश को रखने के लिए शमी की सराहना भी कर रहे हैं। शमी के प्रशंसकों का कहना है कि देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात है। इसे लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 07, 2025 9:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।