Credit Cards

IPL 2022: 'लखनऊ सुपर जायंट्स' होगा नई टीम का नाम, संजीव गोयनका ने किया आधिकारिक ऐलान

लखनऊ की आईपीएल टीम (Lucknow IPL Team) का आधिकारिक नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)' होगा

अपडेटेड Feb 03, 2022 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2022 में 'लखनऊ सुपर जायंट्स' की कप्तानी केएल राहुल करेंगे

लखनऊ की आईपीएल टीम (Lucknow IPL Team) का आधिकारिक नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)' होगा। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को इसका ऐलान किया। बता दें कि लखनऊ की टीम का नाम तय करने के लिए लोगों से सुझाव मंगाए थे, जिसके बाद शनिवार देर शाम ऐलान किया गया कि टीम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' के नाम से आईपीएल 2022 में एंट्री करेगी।

लखनऊ आईपीएल टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा "नाम बनाओ, नाम कमाओ प्रतियोगिता के लिए आप लोगों ने जो जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों की संख्या में लोगों ने इसके तहत नाम सुझाए हैं। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर हमने जो नाम चुना है, वो है- लखनऊ सुपर जायंट्स।"

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल से दो नई टीमें खेलेंगी, जिसमें एक लखनऊ की टीम है। दूसरी टीम अहमदाबाद की होगी। लखनऊ टीम के मालिकों ने बीत 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर 'नाम बनाओ, नाम कमाओ' प्रतियोगिता के तहत लोगो से टीम के नाम के लिए सुझाव मांगे थे।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।