लखनऊ की आईपीएल टीम (Lucknow IPL Team) का आधिकारिक नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)' होगा। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को इसका ऐलान किया। बता दें कि लखनऊ की टीम का नाम तय करने के लिए लोगों से सुझाव मंगाए थे, जिसके बाद शनिवार देर शाम ऐलान किया गया कि टीम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' के नाम से आईपीएल 2022 में एंट्री करेगी।
लखनऊ आईपीएल टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा "नाम बनाओ, नाम कमाओ प्रतियोगिता के लिए आप लोगों ने जो जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों की संख्या में लोगों ने इसके तहत नाम सुझाए हैं। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर हमने जो नाम चुना है, वो है- लखनऊ सुपर जायंट्स।"
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल से दो नई टीमें खेलेंगी, जिसमें एक लखनऊ की टीम है। दूसरी टीम अहमदाबाद की होगी। लखनऊ टीम के मालिकों ने बीत 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर 'नाम बनाओ, नाम कमाओ' प्रतियोगिता के तहत लोगो से टीम के नाम के लिए सुझाव मांगे थे।