Pakistan Cricketer Dies on Field: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैल जफर खान की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को कॉनकॉर्डिया कॉलेज के मैदान पर हुई, जहां वह ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल, शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था। इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
बता दें कि 40 वर्षीय खान प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ मुकाबले में खेल रहे थे। उन्होंने 40 ओवर तक फील्डिंग की और फिर सात ओवर बल्लेबाजी करने के बाद अचानक बेहोश हो गए। यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे हुई, जब एडिलेड में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। हालांकि, यह एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के निर्धारित 42 डिग्री सेल्सियस के कट-ऑफ से थोड़ा कम था, जिससे खेल को रद्द नहीं किया गया।
जुनैद खान के गिरने के बाद मौके पर मौजूद पैरामेडिक्स ने उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेल रहे थे। यह मुकाबला एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ हुआ।
जुनैद खान, रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे लेकिन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे दिन पानी पीते रहे, क्योंकि इस्लाम में बीमार व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति है। वहीं जुनैद खान के मौत के बाद उनके क्रिकेट क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "हमने अपने एक बेहतरीन सदस्य को खो दिया है। मैच के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, और मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।"