Credit Cards

Olympic Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में होगा रंगारंग कार्यक्रम, लेडी गागा बांधेंगी समां

Olympic Opening Ceremony: सोशल मीडिया फुटेज में 'ए स्टार इज बॉर्न' स्टार गागा को फ्रांस की राजधानी में अपनी कार से फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया, जिससे इस कार्यक्रम में उनके शामिल होने की अफवाहों को बल मिला। लेडी गागा एक ग्रैमी और ऑस्कर विजेता सिंगर हैं

अपडेटेड Jul 25, 2024 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
Olympic Opening Ceremony: ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह कल यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को होगी (File Photo- Getty Images)

Paris Olympic 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। खलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होगा, जिसका आयोजन 11 अगस्त तक होगा। पेरिस खेलों की आयोजन समिति का कहना है कि उद्घाटन समारोह ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार से लेकर दिग्गज सिंगर शामिल होंगे। हॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर सीक्रेट ही रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये अटकलें तब शुरू हुईं जब गागा और सेलीन डायोन को ओलंपिक से पहले पेरिस में उतरते देखा गया, जो एक वर्ल्डवाइड मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। एक्ट्रेस को पेरिस में अपनी कार के बाहर फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि लेडी गागा पेरिस में रिवर सीन स्टेज पर सेलीन डायोन, दुआ लीपा, एरियाना ग्रांडे और फ्रांसीसी गायिका आया नाकामुरा जैसे सितारों के साथ परफॉर्म करती नजर आएंगी।

सोशल मीडिया फुटेज में 'ए स्टार इज बॉर्न' स्टार गागा को फ्रांस की राजधानी में अपनी कार से फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया, जिससे इस कार्यक्रम में उनके शामिल होने की अफवाहों को बल मिला। लेडी गागा एक ग्रैमी और ऑस्कर विजेता सिंगर हैं।


गागा की नई फिल्म 2019 की मशहूर फिल्म 'जोकर' का सीक्वल 'जोकर: फोली अ दु' यानी 'जोकर 2' फिल्म फेस्टिवल में अपने प्रीमियर के बाद 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में तबाही चमाने के लिए दस्तक दे रही है। फिल्म में आर्थर का किरदार अमेरिकन एक्टर जोकिन फीनिक्स और हार्ले क्विन के रोल में लेडी गागा हैं।

उद्घाटन समारोह कहां देखें लाइव?

NBC टेलीविजन पर ओलंपिक का उद्घाटन समारोह लाइव प्रसारित होगा। जबकि Peacock ओलंपिक को स्ट्रीम करेगा। एनबीसी और पीकॉक दिन के कार्यक्रमों के प्राइम टाइम में एक बेहतर एनकोर टेलीकास्ट करेंगे। पीकॉक के अलावा, उद्घाटन समारोह समेत अन्य सभी ओलंपिक कार्यक्रम NBCOlympics.com, NBC.com, NBC ऐप और NBC ओलंपिक ऐप पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे। NBCOlympics.com, NBC.com, NBC ऐप या NBC ओलंपिक ऐप पर भी उद्घाटन समारोह की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। दर्शक मोबाइल, टैबलेट और कनेक्टेड टीवी डिवाइस पर लाइव देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: BCCI ने ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल को 8.5 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

बड़ी बातें

- उद्घाटन समारोह शुक्रवार, 26 जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (17:30 GMT) होगा।

- इस साल के ओलंपिक में 206 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 10,500 एथलीट भाग ले रहे हैं।

- उद्घाटन से पहले भारतीय टीम गुरुवार (25 जुलाई) को तीरंदाजी से अपने अभियान का आगाज कर चुकी है।

- तीरंदाजी और हैंडबॉल भी 25 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। कुल मिलाकर, मल्टीस्पोर्ट इवेंट 17 दिनों की अवधि में होगा।

- पहली बार, 10,500 खिलाड़ियों में से आधी महिलाएं होंगी।

- पेरिस ने ठीक 100 साल पहले अपने पिछले ओलंपिक की मेजबानी की थी।

- ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।