Credit Cards

Paris Olympics 2024: BCCI ने ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल को 8.5 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल के कुछ सबसे बड़े नाम हैं- दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा, ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और शरथ कमल, जो पीवी सिंधु के साथ ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे

अपडेटेड Jul 21, 2024 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: BCCI ने ओलंपिक में जाने वाले भारतीय दल को 8.5 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को आर्थिक समर्थन देने का ऐलान करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू होंगे। BCCI सचिव जय शाह ने अपने ‘X’ अकाउंट पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपए दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, "हम पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिंद।" भारत 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए 117 एथलीटों का एक दल पेरिस भेज रहा है। इसमें उनके साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी रहेगा।


पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल के कुछ सबसे बड़े नाम हैं- दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा, ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और शरथ कमल, जो पीवी सिंधु के साथ ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

पेरिस 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा। पिछले समर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के उलट, पेरिस खेलों का समारोह सीन नदी पर एक स्टेडियम के बाहर होने वाला है।

साल के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और भारतीय एथलीटों का पेरिस पहुंचना शुरू हो गया है।

BCCI से लिखित में सबूत मांग रहा है PCB, कहा- लिखकर दें भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने की नहीं दी अनुमति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।