Credit Cards

BCCI से लिखित में सबूत मांग रहा है PCB, कहा- लिखकर दें भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने की नहीं दी अनुमति

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान का मैच अगले साल 1 मार्च को होना है। बीसीसीआई हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा। पिछले साल 2023 में हुए वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ICC से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बात का लिखित में सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाए, क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी मार्च में होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसमें 'हाइब्रिड मॉडल' पर चर्चा एजेंडे में नहीं है। इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच UAE में खेलेगी ।

पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिए कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे।" उन्होंने कहा, "हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिये टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे।"

बीसीसीआई हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा। पिछले साल 2023 में हुए वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे। पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे।


भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। ICC ने कहा है कि फाइनल में एक दिन रिजर्व का होगा। बीसीसीआई सू्त्रों की माने तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी मैनेजमेंट अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है।

पाकिस्तान जाने की उम्मीद कम

फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेहद कम संभावना है कि भारतीय टीम वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पास मेजबानी के अधिकार हैं, जो 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट कैलेंडर में वापसी करेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के कुछ मैच UAE या श्रीलंका में आयोजित किए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- अंशुमन गायकवाड के इलाज के लिए 1 करोड रुपए देगा BCCI, कैंसर से पीड़ित हैं पूर्व क्रिकेटर

BCCI सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ICC से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक ड्रॉफ्ट शेड्यूल सौंपा था। इसमें भारत के मैच लाहौर में निर्धारित किए गए थे, जिसमें 1 मार्च को चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच होने वाला बड़ा मैच भी शामिल था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।