Paris Olympics 2024: फैशन की राजधानी माने जाने वाले पेरिस में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ में दुनिया भर के 10,500 से अधिक खिलाड़ी जब इस सप्ताह से पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे तो 100 साल बाद पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेल हर मायने में अनूठे, अपारंपरिक और अप्रतिम होंगे। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए तीरंदाजी, टेबल टेनिस (टेटे) और हॉकी टीमों सहित भारतीय खिलाड़ी भी 26 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए खेल गांव में पहुंच चुके हैं।