IPL Sponsorship: आईपीएल की स्पांसरशिप अब और महंगी हो गई है और यह रिकॉर्ड बोली टाटा ग्रुप (Tata Group) ने लगाई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने आज इससे जुड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई के ऐलान के मुताबिक टाटा ग्रुप का टाइटल स्पांसरशिप 2500 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए यानी 2024 से 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्पांसरशिप अमाउंट है। इससे पहले भी वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में यह टाइटल स्पांसर टाटा ग्रुप के पास ही था। टाटा ग्रुप महिलाओं के प्रीमियम लीग यानी WPL की भी टाइटल स्पांसर है।
Tata Group के साथ साझेदारी IPL History का अहम पड़ाव
बीसीसीआई के हॉनरी सेक्रेटरी जय शाह ने आईपीएल के टाइटल स्पांसर्स के रूप में टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए खुशी जताई। जय शाह ने आगे कहा कि आईपीएल ने अपने कौशल, उत्साह और मनोरंजन के बेजोड़ मिश्रण से दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल का कहना है कि 2024 से 2028 के आईपीएल के टाइटल स्पांसरशिप के लिए टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी आईपीएल के सफर का अहम पड़ाव है।
'रिकॉर्ड बोली अपील की वैल्यू और अपील का सबूत'
आईपीएल के चेयरमैन धूमल ने आगे कहा कि टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये की बोली लगाई जो खेलों की दुनिया में आईपीएल की वैल्यू और अपील का सबूत है। उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड अमाउंट ने लीग के इतिहास में न सिर्फ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है, बल्कि वैश्विक प्रभाव वाले एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में आईपीएल की स्थिति को भी साबित किया है। धूमल ने कहा कि टाटा समूह की क्रिकेट और खेल के प्रति प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है और आईपीएल नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है।