Virat Kohli की सुरक्षा को खतरा, एलिमिनेटर मैच से पहले RCB का प्रैक्टिस सेशन रद्द

Terror threat against Virat Kohli: रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट दोनों को आतंकी खतरे के बारे में सूचित किया गया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात कॉलेज ग्राउंड में अपने प्रैक्टिस सेशन को जारी रखने का फैसला किया। वहीं, RCB मैनेजमेंट ने इसे रद्द कर दिया

अपडेटेड May 22, 2024 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2024 में अपने अहम एलिमिनेटर मैच से पहले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया।

IPL 2024 में अपने अहम एलिमिनेटर मैच से पहले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है। यह प्रैक्टिस सेशन अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर होना था। टीम की ओर से इसे रद्द करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सुरक्षा को लेकर खतरे के बीच यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले ही गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ISIS से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

आतंकवादियों के ठिकानों पर तलाशी, हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संदिग्धों को एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया और उनसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद होने के उनके मकसद के बारे में पूछताछ की गई। इसी दिन तीन आईपीएल टीमें आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए शहर में पहुंची थीं। पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों पर गहन तलाशी ली और हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद किए।


रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट दोनों को आतंकी खतरे के बारे में सूचित किया गया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात कॉलेज ग्राउंड में अपने प्रैक्टिस सेशन को जारी रखने का फैसला किया। वहीं, RCB मैनेजमेंट ने इसे रद्द कर दिया।

पुलिस अधिकारी का बयान

पुलिस अधिकारी विजय सिंह ज्वाला ने कहा, "विराट कोहली को अहमदाबाद पहुंचने के बाद गिरफ्तारी के बारे में पता चला। वह एक देश के लिए अहम हैं और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उन्होंने आगे कहा, आरसीबी कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था। उन्होंने हमें बताया कि कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स को भी इस घटना के बारे में बताया गया था, लेकिन उन्हें प्रैक्टिस सेशन जारी रखने में कोई समस्या नहीं थी।"

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

RCB के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी RCB मेंबर्स के लिए एक अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है, जहां होटल के अन्य गेस्ट नहीं जा सकते। इसके अलावा, RR टीम भी कड़ी सुरक्षा के बीच प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंची, जिसमें पुलिसकर्मी प्रैक्टिस के दौरान मैदान के आसपास तैनात दिखे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरने वाली है। कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश किया और आज रात का मैच जीतने वाली टीम 24 मई को आईपीएल क्वालीफायर 2 में SRH के खिलाफ खेलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 22, 2024 4:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।