तो क्या विनेश फोगाट को मिल जाएगा सिल्वर मेडल! अयोग्य घोषित होने के खिलाफ CAS में की अपील
विनेश फोगाट कुश्ती का फाइनल मैच खेलने से पहले ही अपने 100 ग्राम वजन से हार गईं। अब देखना है कि CAS में दायर की गई उनकी अपील पर फैसला पक्ष में होता है या नहीं। अगर ये फैसला पक्ष में होता है तो फोगाट को ज्वाइंट सिल्वर मेडल मिलेगा
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित करार दे दिया गया था लेकिन आज ये फैसला होगा कि उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अपने 100 ग्राम वजन की वजह से कुश्ती की रेस से बाहर हो गई हैं। ज्यादा वजन होने की वजह से फोगाट को ओलिंपिक एसोसिएशन ने अयोग्य घोषित कर दिया है। हालांकि अब इसी फैसले के लिए फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दायर कर दी है। इसका फैसला 8 अगस्त को आ जाएगा। फोगाट की अपील है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। CAS ने कहा है कि इस मामले में वह 8 अगस्त की सुबह अपना फैसला सुनाएगा।
7 अगस्त को विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के लिए USA की पहलवान सारा हिल्डेब्रांड्ट से भिड़ने वाली थीं। विनेश 50 किलो वजन वाली कैटेगरी में कुश्ती लड़ रही थीं। हालांकि 7 अगस्त की सुबह जब वजन किया गया था तो उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा रहा। इसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अयोग्य घोषित करने के मायने हैं कि खिलाड़ी को बिना किसी पदक के ही लौटना होगा।
अगर CAS विनेश फोगाट की अपील मानकर उनके पक्ष में फैसला सुनाता है तो उन्हें ज्वाइंट सिल्वर मेडल मिलेगा। इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट ने जब क्यूबा की Yusneylis Guzman Lopez को हराया तो फाइनल तक पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान थीं। हालांकि हाथ से मेडल छिटकने के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है।
मंगलवार रात को जब विनेश फोगाट ने अपना वजन बढ़ा हुआ पाया तो उसे कम करने की तमाम कोशिश की। वह रात भर सोई नहीं। इसके साथ ही साइक्लिंग, जॉगिंग जैसे तमाम मेहनत के काम करके पसीना बहाया लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा ही रह गया।
पेरिस ओलिंपिक में फोगाट ने जब मौजूदा ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर युई सुसाकी को हराया तो सनसनी मच गई। जापान की सुसाकी 4 बार की कुश्ती वर्ल्ड चैंपियन थीं।
इसके बाद फोगाट ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की Oksana Livach को शिकस्त दी थी। जबकि सेमीफाइनल में फोगाट ने क्यूबा की Yusneylis Guzman Lopez को हराकर अपने लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। लेकिन फाइनल से पहले ही वह अपने 100 ग्राम वजन से हार गईं।