Get App

विनेश फोगाट ने देश लौटने पर ऐसा क्या लिखा कि बहन गीता और बबीता हो गईं नाराज, बोलीं- छल का फल छल

अपने ओलिंपिक सपनों के टूटने के बाद, विनेश ने शुक्रवार शाम को एक भावनात्मक बयान जारी किया, जिसमें पेरिस खेलों में मिली हार के बाद की अपने सामने आईं परेशानी के बारे में बताया। अपने बयान में, उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला सहित कई व्यक्तियों की कोशिशों की सराहना की, जिन्होंने कुश्ती यात्रा में उनकी सहायता की

अपडेटेड Aug 18, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
विनेश फोगाट ने देश लौटने पर ऐसा क्या लिखा कि बहन गीता और बबीता हो गईं नाराज

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में एक बड़ा झटका लगा, जिसके बाद इस पहलवान को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरफ से समर्थन सामने आया। भारत की सबसे प्रतिष्ठित पहलवानों में से एक, विनेश को कम से कम एक सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन 50Kg कैटेगरी में करीब 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें महिला की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से बाहर कर दिया गया।

विनेश ने ज्वाइंट सिल्वर के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की, हालांकि, लगभग एक हफ्ते तक मामले की जांच करने के बाद, CAS ने बुधवार शाम को उनकी याचिका खारिज कर दी।

अपने ओलिंपिक सपनों के टूटने के बाद, विनेश ने शुक्रवार शाम को एक भावनात्मक बयान जारी किया, जिसमें पेरिस खेलों में मिली हार के बाद की अपने सामने आईं परेशानी के बारे में बताया।


अपने बयान में, उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला सहित कई व्यक्तियों की कोशिशों की सराहना की, जिन्होंने कुश्ती यात्रा में उनकी सहायता की।

हालांकि, उन्होंने अपने बयान में जिन कुछ बड़े नामों का जिक्र नहीं किया, उनमें से एक नाम उनके ताऊ महावीर फोगट का था।

लेकिन ये बात उनकी चचेरी बहनें- गीता और बबीता - को अच्छा नहीं लगी, जिन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी चचेरी बहन पर सीधा निशाना साधा। उन दोनों ही पहलवान बहनों ने 'X' पोस्ट किया।

गीता फोगाट ने पोस्ट में लिखा, "कर्मों का फल सीधा सा है... छल का फल छल... आज नहीं तो कल।"

उन्होंने अपने पति पवन कुमार सरोहा के एक ट्वीट को भी रीपोस्ट किया, जो खुद भी पहलवान हैं। उन्होंने विनेश का तीन पन्नों का बयान शेयर किया। उन्होंने लिखा, "विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था, भगवान आपको सद बुद्धि दे।"

इस बीच, गीता की बहन बबीता की भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भी किसी का नाम नहीं, लिया लेकिन उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "हर वो कामयाबी हार है, जिसका मकसद सिर्फ हर किसी को नीचा दिखाना है।"

विनेश शनिवार सुबह भारत लौटीं और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलिंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर पहलवान का जोरदार स्वागत हुआ और सैकड़ों समर्थक IGI एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए।

इस बीच, विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद ANI से बातचीत में महावीर फोगाट ने कहा था कि वह उनका गोल्ड मेडल विजेता की तरह स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद थी कि फैसला हमारे पक्ष में होगा, लेकिन CAS की तरफ से दिए गए फैसले के बाद किसी भी संभावना की कोई गुंजाइश नहीं है। 17 तारीख को जब विनेश वापस आएंगी, तो हम गोल्ड मेडलिस्ट की तरह उनका स्वागत करेंगे। हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। 2028 ओलंपिक के लिए तैयारी करें। हम संगीता फोगाट और रितु फोगाट को भी 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2024 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।