Virat Kohli Birthday: भारत के पूर्व कप्तान और सबसे महान भारतीय बल्लेबाज में से एक विराट कोहली 5 नवंबर को 34 साल के हो गए। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है। उनकी बेटी वामिका (Vamika) के लिए भी यह दिन बेहद खास है। लेकिन वमिका को अपने पापा के लिए हेप्पी बर्थडे टू यू (happy birthday) का गाना सुनाने का मौका नहीं मिल पाएगा। इसकी वजह ये है कि इस बार कोहली अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में मना रहे हैं। जहां वह भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।
विराट के नेतृत्व में भारत को मिला विश्वकप
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने साल 2008 में विश्व कप जीता था। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीत सके। कोहली भले ही टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में कोई ICC आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके, लेकिन अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और कभी-कभार गेंदबाजी की बदौलत टीम को अपनी पूरी ताकत झोंकने में पीछे नहीं हटते। साल 2014 में टेस्ट टीम की कमान मिलने के बाद उन्होंने टीम को विदेशी सरजमीं पर लड़ने के साथ जीतना भी सिखाया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी।
वामिका की फोटो वायरल होने पर नाराज हुए कोहली
साउथ अफ्रीका में मैच के दौरान विराट की पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका भी मौजूद थी। कोहली ने जैसे ही अर्धशतक लगाया तो स्टेडियम पर बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और वामिका उन्हें चीयर करते हुए नजर आए थे। अनुष्का और वामिका की कोहली को चीयर करते हुए वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यही नहीं इन दोनों का वीडियो भी वायरल हो गया। तब सबने पहली बार वामिका को देखा था। बेटी वामिका की तस्वीर लीक होने और वीडियो वायरल होने के बाद विराट कोहली काफी नाराज नजर आए थे। कोहली ने कहा था कि अभी उनकी बेटी बहुत छोटी है। उसकी तस्वीर न क्लिक की जाए और न ही उसे कहीं पब्लिश किया जाए।
पाक खिलाड़ी ने एक दिन पहले दी बधाई
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने कोहली को एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे दी। दहानी ने कहा कि वो किंग कोहली को बर्थडे विश करने के लिए 5 तारीख तक का इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कोहली को GOAT (Greatest of all time) बताया है। दहानी ने कहा कि The GOAT भाई अपने आनंद लीजिए और दुनिया को इसी तरह एंटरटेन करते रहें।