Virat Kohli: BCCI के इस नियम से विराट कोहली हुए नाराज, क्रिकेट टूर पर फैमिली के साथ होने पर दिया बड़ा बयान
Virat Kohli: भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के नए नियमों पर नाराजगी जताई है। ये नियम खिलाड़ियों के परिवारों को सीमित समय तक साथ रहने की इजाजत देते हैं। विराट ने कहा कि ऐसे फैसले वे लोग ले रहे हैं जो परिवार की अहमियत नहीं समझते
बीसीसीआई के खिलाड़ियों के परिवारों को सीमित समय के लिए ही साथ रहने की इजाजत वाले नए नियमों नाखुश है विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। सभी टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दिए है। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल को लेकर काफी एक्साईटेड है। इन सब के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीसीसीआई के खिलाड़ियों के परिवारों को सीमित समय के लिए ही साथ रहने की इजाजत वाले नए नियमों नाखुश हैं।
विराट का मानना है कि ये फैसले ऐसे लोग ले रहे हैं जो परिवार की अहमियत नहीं समझते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को दूर रखना चाहिए।
बीसीसीआई के नए नियम से नाखुश है कोहली
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा, "वह नए नियमों से बहुत निराश हैं। लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके बाहर कुछ सीरियस हो रहा हो तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अच्छा होता है।" विराट ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि लोगों को इस बात की समझ है कि परिवार को साथ ले जाने से क्या लाभ होगा। मैं इस बात से काफी निराश हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनका हालात पर कोई नियंत्रण नहीं है, उन्हें फैसलों में शामिल किया जाता है और उनको सबसे आगे रखा जाता है। शायद उन्हें दूर रखा जाना चाहिए।"
पहले एग्रेसिवनेस थी समस्या अब...
विराट कोहली जब वह कप्तान थे, तो उन्होंने विदेशी दौरों पर परिवार को साथ रखने की वकालत की थी। विराट कोहली ने कहा, "लोग पहले मैदान पर छवि को लेकर खुश नहीं हैं। पहले उनकी एग्रेसिव को समस्या कहा जाता था, अब मेरी शांति एक समस्या बन गई है। मुझे समझ ही नहीं आता क्या किया जाना चाहिए। इसलिए अब मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता।"
विराट ने कहा, "हर खिलाड़ी चाहता है कि उसका परिवार साथ रहे। मुझे अपने कमरे में जाकर अकेला उदास होकर नहीं बैठना है। मैं नार्मल ही बने रहना चाहता हूं। खेल को एक जिम्मेदारी की तरह निभाएं और फिर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लौट आएं।"
क्या है बीसीसीआई के नियम
बता दें 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को 3-1 से करारी हार मिली थी, जिसके बाद से बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नए सख्त नियम लागू किए गए हैं। बीसीसीआई के इन नियमों को सार्वजनिक नहीं किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर 45 दिन के दौरे में खिलाड़ी के परिवार को सिर्फ दो हफ्ते साथ रहने की अनुमति मिलेगी। वहीं छोटे दौरे में खिलाड़ी का परिवार एक हफ्ते तक साथ रह सकता है। अगर इससे ज्यादा समय तक रुके, तो खिलाड़ी को खुद खर्च उठाना होगा। सभी खिलाड़ियों को टीम बस से ही सफर करना होगा। वहीं, निजी स्टाफ जैसे मैनेजर, एजेंट या शेफ को अलग होटल में ठहरना पड़ेगा।