MS Dhoni: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। फैंस बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में सबकी नजरें एमएस धोनी पर टिकी रहेंगी। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से छह साल पहले संन्यास ले चुके धोनी आईपीएल में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आते हैं। हर साल उनकी रिटायरमेंट को लेकर खबरें आती रहती हैं, लेकिन वह अब भी मैदान पर कमाल कर रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में एमएस धोनी ने अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर खुल कर बात की। धोनी ने कहा कि वह क्रिकेट का भरपूर मजा लेना चाहते हैं और जितना हो सके खेलते रहना चाहते हैं।
मैं खेल का मजा लेना चाहता हूं
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में धोनी ने कहा, "मैं 2019 से ही रिटायर हो चुका हूं। फिलहाल मैं बस क्रिकेट का मजा ले रहा हूं, जैसे बचपन में लेता था। उस समय शाम 4 बजे का मतलब खेल का समय होता था। अगर बारिश होती थी तो हम फुटबॉल खेलते। मैं उसी बेफिक्र अंदाज में खेलना चाहता हूं। यह कहना आसान है, लेकिन करना मुश्किल।" धोनी ने आगे कहा, "जब मैं खेलता था तो मेरा पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर रहता था। मैंने अपनी नींद, फिटनेस और हर चीज को खेल के हिसाब से रखा। दोस्ती और एंजॉयमेंट सब बाद में आता था। सफलता के लिए सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है,"
धोनी से युवा क्रिकेटरों को दी ये सलाह
धोनी ने यंग क्रिकेटरों को सलाह देते हुए कहा, "हर किसी को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता, इसलिए इसे खास मानें। मेरे लिए क्रिकेट हमेशा देश के लिए खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने का जरिया रहा है। जब भी हम बड़े टूर्नामेंट में खेलते या फिर विदेश दौरे पर जाते तो उस समय हमारा लक्ष्य भारत का नाम रोशन करना होता। मेरे लिए देश हमेशा पहले रहेगा।"
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।