AFG vs SA : कराची की पिच पर साउथ अफ्रीका को मात दे सकते हैं अफगान लड़ाके! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कराची कि पिच पर स्पिनरों के लिए काफी मदद हो सकती है। इस तरह अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में काफी भारी रह सकती है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे दो कलाई के स्पिनर हैं

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है।

Champions Trophy 2025, AFG vs SA : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और आगाज के साथ ही टूर्नामेंट के रोमांच की शुरुआत भी हो गई हैा टूर्नामेंट में पहले मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को। वहीं अब टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा और दोनों टीमें कैसी रहेगी आइए जानते हैं।

कैसी है साउथ अफ्रीका की टीम

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अभी तक सिर्फ एक बार इस टूर्नामेंट को जीता है। साउथ अफ्रीका की टीम इस बार काफी दमदार नजर आ रही है। उनकी बल्लेबाजी मजबूत है, जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में खेलेंगे। वहीं, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।


अफगानिस्तान की ये मजबूती

कराची कि पिच पर स्पिनरों के लिए काफी मदद हो सकती है। इस तरह अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में काफी आत्मविश्वास से भरी होगी। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे दो कलाई के स्पिनर हैं। इसके अलावा, टीम में मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी ऑफ स्पिनर भी हैं, जो उनकी गेंदबाजी को और मजबूत बनाते हैं।

कैसी रहेगी पिच

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा, जो बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। पिछले कुछ मैचों के आंकड़े दिखाते हैं कि यहां औसतन 270-300 रन बनते हैं। इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाए थे। कराची की पिच सख्त हो सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से भी यह साफ हुआ कि गेंद पुरानी होने पर स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।

मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, रासी वैन डेर दुसें, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरैज शम्सी
  2. अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद मलिक

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2025 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।