आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में  बुधवार को फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और दफ्तर में छापेमारी की। आईटी डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई पर  पहली बार तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने ट्वीट के जरिए जबाव दिया है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक  तीन ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट में उन्होंने एक चेक, एक बंगला जो कि पैरिस में है और 2013 में पड़े एक रेड के बारे में लिखा हैं।

तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा, पेरिस में मेरा एक कथित बंगला है जिसकी चाबी मैं पेरिस में रखती हूं उसे ये ढूंढ रहे हैं। मैं अक्सर वहां छुट्टियां बिताने जाती हूं। वहीं दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, पांच करोड़ की कथित रसीद जो भविष्य के लिए थे क्योंकि मैंने इन पैसे से पहले इनकार कर दिया था।  वहीं तीसरी और अखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरी याददाश्त में मुझे याद है कि साल 2013 में भी फाइनेंसी मिस्टर ने भी रेड की थी।

बता दें कि आईटी विभाग के अध‍िकार‍ियों ने यह दावा किया था कि तापसी को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि अब बनाया जा रहा है। इनपर तापसी ने ट्व‍ीट कर सफाई दी है।

गौरतलब हो कि शुक्रवार देर रात आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ की। आईटी विभाग ने उनसे 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता के मामले में पूछताछ की । इससे पहले गुरुवार की शाम को सीबीडीटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि टैक्स में घपले को लेकर पांच बॉलीवुड हस्तियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।