तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती

Tamil Nadu: सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों में से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर और माल ढोने वाले लोग थे। उन्होंने कथित तौर पर करुणापुरम के एक विक्रेता से यह शराब खरीदी थी, जिसके अवैध होने का संदेह है। उन्होंने 18 जून (मंगलवार) को इसे पीया था और उन्हें सांस फूलने, आंखे धुंधली होने और चक्कर आने और बार-बार दस्त होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने CB-CID ​​जांच के आदेश दिए हैं

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने कल्लाकुरिचि में पत्रकारों को बताया कि अवैध देशी शराब पीने से 109 लोग बीमार हैं। उन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

पीटीआई के मुताबिक, जिलाधिकारी ने बताया कि हालात से निपटने के लिए निकटवर्ती सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों सहित पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों को सेवा में लगाय़ा गया है। इसके अलावा जीवन रक्षक प्रणाली वाली कई एंबुलेंस भी वहां मौजूद हैं।

सीएम ने दिए जांच के आदेश


घटना के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने CB-CID ​​जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया है। जबकि एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। कल्लाकुरिची के एसपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है। जबकि रजत चतुर्वेदी नए एसपी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है।

न्यूज18 के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि भर्ती कराए गए लोग "मेथनॉल पॉइजनिंग" के कारण प्रभावित हुए थे। ये मौतें कल्लाकुरिची टाउन पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर करुणापुरम से हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों में से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर और माल ढोने वाले लोग थे। उन्होंने कथित तौर पर करुणापुरम के एक विक्रेता से यह शराब खरीदी थी, जिसके अवैध होने का संदेह है। उन्होंने 18 जून (मंगलवार) को इसे पीया था और उन्हें सांस फूलने, आंखे धुंधली होने और चक्कर आने और बार-बार दस्त होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे।

अन्नामलाई ने की DMK सरकार की आलोचना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BJP तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य में अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने में निष्क्रियता के लिए स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार की आलोचना की। अन्नामलाई ने कहा, "मैं डीएमके सरकार की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने डीएमके मंत्री श्री मस्तान के शराब तस्करों के साथ घनिष्ठ संपर्क होने के बावजूद उनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई किए बिना एक बार फिर पांच लोगों की जान ले ली।"

ये भी पढ़ें- Heatwave in Delhi: दिल्ली में लू का कहर जारी, 34 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

बीजेपी नेता ने आगे कहा, "नशे की शराब की बिक्री को रोक पाने में सक्षम न होने के बावजूद लगातार लोगों की जान जाने के लिए जिम्मेदार मद्य निषेध मंत्री को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एमके स्टालिन से आग्रह करता हूं कि वे मंत्री श्री मस्तन जो शराब के डीलरों के संपर्क में हैं और विभाग के मंत्री श्री मुथुसामी जो शराब की बिक्री को नहीं रोकते हैं, दोनों को तुरंत बर्खास्त करें।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।