Train Accident: दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, 18 दिनों में देशभर में 10वीं रेल दुर्घटना

Train Accidents in India: ट्रेन उस समय पटरी से उतरी जब वह पॉइंट से गुजर रही थी। यह ट्रैक का एक चलने योग्य हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग रेल लाइनों के बीच ट्रेनों को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ट्रेन खाली थी

अपडेटेड Aug 04, 2024 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
Train Accidents in India: ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक देरी से सहारनपुर जंक्शन पर दोपहर 12:26 बजे पहुंची (Photo- X)

Train Accidents in India: रविवार (4 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन (01619) रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे शंटिंग ऑपरेशन के दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन यार्ड की ओर बढ़ते समय पटरी से उतर गई। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन के खाली डिब्बे स्टेशन पर रुकने के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में जा रहे थे।

घटना के बाद पटरी से उतरे कोच को वापस पटरी पर लाने और दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग को साफ करने के प्रयास शुरू किए गए। ट्रेन उस समय पटरी से उतरी जब वह पॉइंट से गुजर रही थी। यह ट्रैक का एक चलने योग्य हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग रेल लाइनों के बीच ट्रेनों को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ट्रेन खाली थी।

अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (DCM) नवीन कुमार ने कहा, "मैं सहारनपुर में चल रही खबरों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहूंगा। ट्रेन यार्ड की ओर जा रही थी। अगर यार्ड में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरती है, तो एक कोच प्रभावित होगा। इससे किसी अन्य ट्रेन की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी।


कैसे हुआ हादसा?

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जब ट्रेन पटरी बदल रही थी, तब तकनीकी खराबी के कारण यात्री ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं ने लोगों में भय पैदा कर दिया है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए मसूद ने कहा, "देखिए, सौभाग्य से यहां कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। यह खाली ट्रेन थी, लेकिन संसद सत्र के दौरान पूरे देश में यह चौथी या पांचवीं घटना है। रेलवे ट्रैक असुरक्षित होते जा रहे हैं और रेल मंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उन्हें देखना चाहिए कि क्या हो रहा है और क्या चल रहा है। ट्रेनें हर दिन पटरी से उतर रही हैं और लोग उनमें बैठने से डरने लगे हैं, पता नहीं कब कोई दुर्घटना हो जाए।"

18 दिनों में देशभर में 10 रेल दुर्घटनाएं

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक देरी से सहारनपुर जंक्शन पर दोपहर 12:26 बजे पहुंची। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को रेलवे कर्मियों द्वारा वापस पटरी पर लाया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले 18 दिनों में देशभर में 10 रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 04, 2024 8:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।