मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शनी के लिए रखी गईं 1,000 साल पुरानी 'एलियन लाशें'! फोटो-वीडियो भी आए सामने

ये नॉन-ह्यूमन एलियंस (Non-Human Aliens) के अवशेष बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर कुस्को, पेरू में गहरी खुदाई के बाद ये दो छोटे कंकाल मिले हैं, जिसे 'दूसरी दुनिया' का बताया जा रहा है। मेक्सिको सिटी कांग्रेस के हॉल के भीतर खिड़की वाले बक्सों में इन्हें आम जनता को दिखाने के लिए रखा गया है

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शनी के लिए रखी गईं 1,000 साल पुरानी 'एलियन लाशें'

इन दिनों मैक्सिकन कांग्रेस (Mexican Congress) चर्चा का केंद्र बन गई और चर्चा हो भी क्यों न, क्योंकि उसने ऐसे मरे हुए लोगों के कुछ अवशेष दुनिया का सामने रखे हैं, जो दिखने में इंसान तो बिल्कुल नहीं लगते हैं। ये नॉन-ह्यूमन एलियंस (Non-Human Aliens) के अवशेष बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर कुस्को, पेरू में गहरी खुदाई के बाद ये दो छोटे कंकाल मिले हैं, जिसे 'दूसरी दुनिया' का बताया जा रहा है। मेक्सिको सिटी कांग्रेस के हॉल के भीतर खिड़की वाले बक्सों में इन्हें आम जनता को दिखाने के लिए रखा गया है।

पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट, जैमे मौसन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम ने UFO और उससे जुड़ी साजिशों थ्योरी पर काम करने वाले लोगों को सदमे में डाल दिया।


यूफोलॉजी के क्षेत्र में एक सम्मानित व्यक्ति के तौर पर मौसन को जाना जाता है। उन्होंने शपथ लेकर ये गवाही दी कि ये कंकाल जैसे दिखने वाले अवशेष बेहद पुराने हैं और हो सकता है ये धरती पर काफी समय पहले आए हों।

मैक्सिकन मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों और मैक्सिकन सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घोषणा की, "उनके DNA का लगभग एक तिहाई हिस्सा रहस्य बना हुआ है।"

मौसन ने घोषणा की, "ये नमूने हमारे सांसारिक विकास के अवशेष नहीं हैं। ये किसी UFO के मलबे के बीच खोजे गए प्राणी नहीं हैं। इसके बजाय, उन्हें डायटम (एलगी) खदानों से निकाला गया, जिसके बाद उनका फोसिलाइजेशन हुआ।"

Blood Circulation खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण, कभी न करें इग्नोर, फौरन हो जाएं अलर्ट

कथित तौर पर इन अवशेषों की ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (UNAM) में कठोर वैज्ञानिक जांच की गई, जहां विशेषज्ञों ने उनके जेनेटिक रहस्यों को जानने के लिए रेडियोकार्बन डेटिंग का इस्तेमाल किया। साथ ही ज्ञात DNA सैंपलों की तुलना से पता चला कि 30% से ज्यादा सैंपल की जेनेटिक संरचना एक पहेली बनी हुई है।

सार्वजनिक सुनवाई के दौरान, मौजूद लोगों को इन संस्थाओं के एक्स-रे दिखाए गए, जिससे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। शवों में से एक "अंडे" जैसा दिख रहा था, जबकि दोनों में मायावी ऑस्मियम समेत असाधारण दुर्लभ धातुओं से तैयार किए गए अंग जैसा कुछ दिख रहा था।

मौजूद गेस्ट में अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी निदेशक और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स भी शामिल थे। इस साल की शुरुआत में, ग्रेव्स ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने एक गवाही दी थी, जिसमें अज्ञात हवाई घटनाओं से पैदा गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर जोर डाला गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।