Adda 247 में ऑनलाइन क्लास का माहौल हुआ रोमांटिक, प्रपोजल के वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा

Adda 247 Proposal: ऑनलाइन क्लास के दौरान एक टीचर ने सबके सामने प्रपोज कर दिया। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों के मुताबिक प्यार का इजहार कहीं और भी किया जा सकता था। एक लाइव सेशन में एक महिला को शादी के लिए पूछना उन पर प्रेशर डालता है।

अपडेटेड Mar 13, 2024 पर 8:07 AM
Story continues below Advertisement
@rathor7_ पर शेयर की गई वीडियो से ली गई तस्वीर

Adda 247 Proposal: ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) इन दिनों पढ़ने का सबसे सस्ता और आसान तरीका हैं। लाखों बच्चे कंपीटिशन (Preparing for Competition) की तैयारी के लिए यूट्यूब पर निर्भर हैं। ऐसे में लाइव क्लासेस (Live Classes) जैसे फीचर्स बच्चों के साथ कनेक्ट करने और उन्हें चीजें समझाने के लिए सबसे बेस्ट हैं। वैसे तो सबके अपने फेवरेट सब्जेक्ट, चैनल और टीचर होते ही हैं। यूट्यूब का फेमस चैनल Adda247 चर्चा में है। चैनल के एक मेल टीचर ने फीमेल चीटर को लाइव क्लास के दौरान प्रपोज किया। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट दो गुटों में बंट गया है।

टीचर ने कर दिया प्रपोज तो वायरल हुआ वीडियो

नवनीत तिवारी Adda247 पर मैथ्स पढ़ाते हैं। उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सोना मैम अका सोना शर्मा को प्रपोज किया। इस लाइवस्ट्रीम का टाइटल भी सबसे बड़ा सरप्राइज रखा गया। इस पूरे वीडियो में नवनीत तिवारी सोना शर्मा के सामने अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहे हैं। ये वीडियो लोगों को खुल्लम खुल्ला प्यार के इजहार जैसी लग रही है।


Adda 247 में पढ़ाई का बदला माहौल

नवनीत तिवारी सोना शर्मा को कह रहे हैं कि मैं चाहता हूं कि तुम सिर्फ मेरी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी मुझे सपोर्ट करो। हमेशा मेरा साथ दो। मैं नहीं जानता क्या सही है क्या गलत है। मैं कुछ ऐसा भी नहीं कहना चाहता कि I like you और I love you। मैं सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि सोना मैम क्या आप मुझसे शादी करोगे। सोना शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब दर्शकों के सामने एक लाइव क्लास के दौरान होगा। हां उन्हें प्रपोजल की उम्मीद तो थी। पूरे दिल के साथ हां है।

Adda 247 को कर रहे लोग ट्रोल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुई है। एक कमेंट में यूजर ने लिखा कि मैं इस आदमी को नहीं जानता लेकिन ये काफी शर्मनाक और हैरेस करने जैसा है। उसने लड़की को जानबूझकर लाइव स्ट्रीम के दौरान पूछा ताकि उस पर प्रेशर पड़ सके। आप देख ही सकते हैं कि वो कितनी असहज हो रही हैं। कुछ यूजर्स ने ये भी सलाह दी कि ये तो ऑफ कैमरा भी हो सकता था। वहीं कुछ लोगों ने लिख दिया कि बस अब। हो गई पढ़ाई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।