पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर (Akasa Air) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बेहद ही हैरान कर देने वाली है। दरअसल पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में उड़ान भर रहे यात्री ने ऐसा दावा किया कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक अकासा एयर की फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। अब इस पूरी घटना पर अकासा एयर का एक बयान भी सामने आया है।