Get App

पुणे से दिल्ली जा रही Akasa Air की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने किया था बैग में बम होने का दावा

अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने बयान में कहा कि पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम का दावा अफवाह निकलने के बाद फ्लाइट ने सुबह 6 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की एक टीम को बुलाया गया और यात्री के बैग की जांच की गई। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद सुबह करीब 6 बजे फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 21, 2023 पर 4:22 PM
पुणे से दिल्ली जा रही Akasa Air की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने किया था बैग में बम होने का दावा
पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर (Akasa Air) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बेहद ही हैरान कर देने वाली है

पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर (Akasa Air) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बेहद ही हैरान कर देने वाली है। दरअसल पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में उड़ान भर रहे यात्री ने ऐसा दावा किया कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक अकासा एयर की फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। अब इस पूरी घटना पर अकासा एयर का एक बयान भी सामने आया है।

क्या बयान जारी किया Akasa Air ने

अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने बयान में कहा कि पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम का दावा अफवाह निकलने के बाद फ्लाइट ने सुबह 6 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की एक टीम को बुलाया गया और यात्री के बैग की जांच की गई।

क्या कहा Akasa Air ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें