कर्नाटक के विजयपुरा जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में बड़ी डकैती का मामला सामने आया है। नकाबपोश लोगों ने देशी पिस्तौल और दूसरे हथियारों से लैस होकर बैंक में लूटपाट की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बैंक से 58 किलो सोना और 8 करोड़ रुपए कैश चोरी हुए हैं स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, चोर मंगलवार शाम को बैंक में घुसे, कर्मचारियों को बांधकर लूटपाट की और फरार हो गए। जिस कार का उन्होंने इस्तेमाल किया, वो महाराष्ट्र के पंढरपुर में पाई गई है।